ETV Bharat / state

पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:05 AM IST

बरेली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने सरेशाम पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग की. एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. फिलहाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गोली

बदमशों में चौकी में घुसकर की फायरिंग

बरेलीः जिले की एक पुलिस चौकी में शुक्रवार को बदमाशों ने घुसकर एक सिपाही को गोली मार दी. बदमाश फायरिंग करते हुए बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक पर सवार दो बदमाश कैंट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर स्थित नकटिया पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिस चौकी में घुसकर वहां बैठे सिपाही विशाल शर्मा से किसी सब इंस्पेक्टर के बारे में पूछा और फिर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस चौकी के बाहर लगे कैमरे में बाइक पर बैठे बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है.

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया की नकटिया पुलिस चौकी पर एक बाइक पर सवार दो लोग आए थे. इनमें से एक युवक पुलिस चौकी में अंदर गया और वहां काम कर रहे सिपाही विशाल शर्मा से किसी सब इंस्पेक्टर के बारे में पूछा. सिपाही ने बताया की वो चौकी पर मौजूद नहीं हैं. युवक शराब के नशे में धुत था. सिपाही ने उसे टोका की तुम बहुत ज्यादा शराब पिए हुए हो, जिसके बाद उसने अवैध असलहे से पुलिस चौकी में फायरिंग कर दी. गोली चौकी में रखी लोहे की अलमारी में लगी और उससे टकराकर सिपाही की पीठ में जा लगी. सिपाही की हालत ठीक है.

एसएसपी ने बताया कि 'टीमों को चेकिंग के लिये लगाया था. सभी पॉइंटों पर चेकिंग पर की जा रही थी. चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होनें बाइक तेज गति से पालपुर कमालपुर होते हुये फरीदपुर रोड से क्यारा की तरफ भगाई. इस सूचना पर पहले से ही चेकिंग कर रहे कैंट थाना प्रभारी मय फोर्स व समवर्ती सीमा थाना क्षेत्र पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर रखी थी. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो वो रुके नहीं और पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें आरक्षी आमिर घायल हो गया. पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा मे जबावी कार्रवाई में फायरिंग के दौरान दो संदिग्घ बाइक सवार भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए क्यारा सीएचसी भेजा गया और इनकी पहचान विकास और यशपाल के रूप में हुई है. इनके द्वारा नकटिया चौकी मे फायरिंग की गई है, जो सीसीटीवी फुटेज के मिलान से स्पष्ट है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है'.

पढ़ेंः ललितपुर में डबल मर्डर, बहू ने सास की चाकू से गोदकर की हत्या

Last Updated :Dec 17, 2022, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.