ETV Bharat / state

बहराइच: भट्ठे के गड्ढे में डूब कर तीन मासूमों की मौत

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:45 PM IST

child died due to drowned in kiln pit in bahraich
भट्टे के गड्ढे में डूब कर तीन मासूमों की मौत.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भट्ठे के गड्ढे में भरे में पानी में डूबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है.

बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र के नगरौर ग्राम में उस समय कोहराम मच गया, जब खेलने गए तीन बच्चों की भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे गांव के किनारे खेलने गए थे, जहां वह भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में डूब गए. गांव के लोगों ने जब उन्हें देखा तो बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खतीब अहमद ने बताया कि गांव के पश्चिम में स्थित भट्ठे से मिट्टी निकालने के चलते बने गड्ढे में डुबकर गांव के तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे अलग-अलग घर के हैं.

कोतवाली देहात क्षेत्र के नगर ग्राम में खेल रहे 3 बच्चों की भट्ठे के गड्ढे में डूब कर मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-पीएन दुबे, सीओ सिटी

Last Updated :Sep 30, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.