ETV Bharat / state

इंजन फेल होने पर एक घंटे खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस, गर्मी में बिना एसी के यात्री हुए परेशान

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:07 AM IST

औरैया में मंगलवार की सुबह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन कंचौसी स्टेशन के पास अचानक खराब हो गया. इसके चलते यात्रियों को करीब 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा.

etv bharat
auraiya rajdhani express engine failed

औरैया: मंगलवार की सुबह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में कंचौसी स्टेशन के पास अचानक गड़बड़ी आ गयी. इसकी सूचना चालक ने स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन पर कोई इंजन न होने के कारण एक मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन लगाकर करीब एक घण्टे बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. राजधानी एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से गर्मी में बिना एसी के यात्री परेशान रहे.

ईटीवी भारत
राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल होने पर मौजूद रेल कर्मचारी

मंगलवार की सुबह कंचौसी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. ट्रेन आउटर में खड़ी हो गई. इसकी सूचना चालक ने स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद इसकी सूचना टूंडला कंट्रोल रूम को दी गई. टूंडला से इंजन आने में कई घण्टे लगते हैं. इंजन फेल होने के कारण ट्रेन का एसी बंद हो गया. इससे ट्रेन में सवार यात्री काफी परेशान हुए.

ईटीवी भारत
राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल होने पर मौजूद पुलिसकर्मी
वहीं स्टेशन पर कोई इंजन न होने के चलते, वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोका गया और मालगाड़ी का इंजन लगाकर राजधानी को रवाना किया गया. इस दौरान एक घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस आउटर में खड़ी रही. टूंडला में नया इंजन आने के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद रेलवे प्रशासन ने चैन की सांस ली.

ये भी पढ़ें- जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल



स्टेशन प्रशासन का कहना है कि सुबह 6:30 बजे इंजन फेल हुआ था और मालगाड़ी के इंजन को जोड़कर सुबह साढ़े सात बजे के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.