ETV Bharat / state

नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने चचेरे भाई पर ईंट से किया हमला, मौत - murder of cousin

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 12:15 PM IST

कानपुर में नशेबाजी का विरोध करने पर एक युवक ने गुस्से में आकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

कानपुर: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर रात इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशेबाजी का विरोध करने पर एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में देर रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के मुताबिक,ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अहिराना मोहल्ले में रहने वाले 26 वर्षीय नंदन का शुक्रवार देर रात अपने ही चचेरे भाई से नशेबाजी को लेकर विवाद हो गया था. नशे में धुत नंदन ने धीरेंद्र से गाली-गलौज शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि इसी बात से गुस्से में आकर धीरेंद्र ने नंदन के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करते हुए, उसे लहूलुहान कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धीरेंद्र मौके से फरार हो गया था.


इसे भी पढ़े-आगरा में राजीनामा न करने पर किशोर की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल - Teenager Shot Dead In Agra


शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने नंदन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां देर रात इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्वालटोली थाना प्रभारी पवन सिंह, एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार और डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम की मदद से उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.वही देर रात पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था.

इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया, कि शुक्रवार देर रात चंदन और धीरेंद्र के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया था. इस दौरान नंदन के सिर पर ईंट से वार किया गया था. परिजनों द्वारा नंदन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह जांच की जा रही है, कि सिर्फ एक ही व्यक्ति के द्वारा पूरी घटना कारित की गई है या फिर इस घटना में कई अन्य व्यक्ति भी शामिल है. परिजनों द्वारा 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-युवती का दो युवकों से चल रहा था लव अफेयर; एक से शादी तय हुई, तो दूसरे ने कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.