ETV Bharat / state

NH-19 पर कई वाहन आपस में टकराए, 5 लोग गंभीर

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 12:25 PM IST

औरैया में NH-19 पर आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर कई थानों के फोर्स मौजूद है.
दुर्घटनाग्रस्त कार.
दुर्घटनाग्रस्त कार.

औरैया: ठंड और कोहरे के कारण न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार में कमी आई है बल्कि सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है. घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के इटावा से कानपुर की ओर जा रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिससे गाड़ियों में सवार करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटनास्थल का एसपी व डीएम ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द जाम खुलवाने के निर्देश दिए.

NH-19 पर सड़क हादसा.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के में करमपुर के पास NH-19 पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसमें करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होते देख आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

हादसे की जानकारी होते ही एसपी अपर्णा गौतम व डीएम अभिषेक मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

सदर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर स्थित NH-19 पर इटावा से कानपुर की तरफ जा रहा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया था. तड़के कोहरा होने के कारण पीछे आ रही गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक दिखा नही, जिससे पीछे आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अपर्णा गौतम, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.