ETV Bharat / state

दीपदान की परंपरा को बरकरार रखने के लिए मेले की अनुमति की मांग

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 5:23 PM IST

तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले को स्थगित कर दिया गया है. लोगों की आस्था से जुड़े दीपदान की परंपरा को बरकार रखने के लिए मेला लगवाने की नेताओं की कोशिश जारी है. जहां भूपेंद्र चौधरी ने मेले को लेकर सीएम को डीएम के माध्यम से पत्र भेजा है और मेला लगवाने की मांग की है. तो बीजेपी के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने दावा किया है कि सरकार ने उनकी मांग को मान लिया है.

fair at tigri ganga dham in amroha
तिगरी गंगा धाम पर लगेगा मेला

अमरोहाः तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले को स्थगित कर दिया गया है. जिसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भूपेंद्र चौधरी ने जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसमें भूपेंद्र चौधरी ने लोगों की आस्था से जुड़े दीपदान की परंपरा को बरकार रखने के लिए मेला लगवाने की मांग की है.

बीजेपी नेता ने मांग मानने का किया दावा

अमरोहा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने भी एक वीडियो क्लिप जारी किया है. जिसमें उनका दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांग मान ली है और गंगा घाट पर दीपदान कराया जाएगा. आपको बता दें अभिनव कौशिक सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक के छोटे भाई हैं.

मेला स्थगित होने से लोगों में मायूसी
कोरोना के चलते शासन ने कार्तिक पूर्णिमा के स्नान से पहले लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया था. इसके बाद लोगों को मायूसी का माहौल था. इसको लेकर लोगों ने मांग उठाई थी कि दीपदान की परंपरा स्थगित नहीं होनी चाहिए.

क्रेडिट लेने की मची होड़

मेला लगेगा या नहीं अभी इस पर संशय बरकार है. इसके बावजूद दोनों नेता दावा कर रहे हैं कि उनके प्रयास के चलते सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया था, कि उन्होंने भी एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है. उन्होंने दावा किया था कि सरकार जरूर उनकी मांग मानेगी. वहीं बीजेपी के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने भी एक वीडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें उनका दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांग मान ली है और दीपदान कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.