ETV Bharat / state

आगरा में पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:37 PM IST

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था. भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ दर्ज की थी.

आगरा : टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था. जब आरोपी कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुए तो भाजपा युवा मोर्चा के नेता हरकत में आए.

भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ दर्ज की थी.

बुधवार शाम जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्र गिरफ्तार कर लिया. वहीं, काॅलेज प्रबंधन का कहना है कि काॅलेज को बदनाम करने के लिए बाहरी लोगों ने हंगामा किया था. यह हरकत सही नहीं हैं. हम इस बारे में कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से मिलेंगे. इसके साथ ही अब आरबीएस ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थान अनिश्चतकाल तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेः ICC ने मैदान पर भिड़ने वाले 2 खिलाड़ियों पर की कड़ी कार्रवाई

भजपा युवा मोर्चा और हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारियों ने बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज पर मंगलवार की रात हंगामा किया था. यह प्रदर्शन 24 अक्टूबर की रात टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों के जश्न मनाने के विरोध किया गया था. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की शिकायत पर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, धारा 505 (1) b और 66 F के तहत एफआईआर दर्ज की.

यह कार्रवाई तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने और देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के चलते हुई थी. तीनों ही कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुए तो भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को जानकारी हुई.

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज बिचपुरी के आरोपी कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पहले ही आबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज प्रबंधन से आरोपी तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया था. आरबीएस ग्रुप के सभी संस्थान अनिश्चकालीन बंद रहेंगे.

आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज बिचपुरी के डाॅरेक्टर डाॅ. पंकज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को संस्थान में बाहरी लोगों ने जबरन घुसने का प्रयास किया था. उन्हें जैसे-तैसे रोका गया. बाहरी लोगों ने प्रतिष्ठित संस्थान के बाहर हंगामा किया था. नारेबाजी की थी. संस्थान पहले ही पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया था.

इन कश्मीर छात्रों को केंद्र सरकार की पीएमएसएसएस के तहत यहां दाखिला मिला था. इसके बाद भी संस्थान की छवि को खराब करने के लिए बाहरी व्यक्तियों ने ऐसा किया तो गलत है. एशिया में ख्याति प्राप्त संस्थान को बदनाम करने वाले बाहरी लोगों को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो.

बाहरी तत्वों की ओर से संस्थान के बाहर किए गए प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी के विरोध में अब आरबीएस ग्रुप के सभी संस्थान अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे. इसे लेकर ग्रुप के सभी संस्थान के हेड की बैठक भी हुई थी. इसमें आरबीएस काॅलेज के प्राचार्य यूएन सिंह, आरबीएस इंटर काॅलेज के प्राचार्य यतेंद्र पाल सिंह समेत अन्य संस्थान के प्राचार्य और हेड मौजूद रहे.

Last Updated :Oct 27, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.