ETV Bharat / sports

ICC ने मैदान पर भिड़ने वाले 2 खिलाड़ियों पर की कड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:03 AM IST

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास पर टी-20 विश्व कप सुपर-12 चरण के मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्रमश: मैच फीस का 25 और 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

T 20 World Cup  ICC T20 वर्ल्ड कप  श्रीलंका क्रिकेट टीम  Sri Lanka Cricket Team  बांग्लादेश क्रिकेट टीम  Bangladesh Cricket Team  खेल समाचार  Sports News
T 20 World Cup

दुबई: टी-20 विश्व कप में Bangladesh और Sri Lanka के मैच के दौरान लिटन दास और लाहिरू कुमारा मैदान पर ही भिड़ गए थे और माहौल भी गर्म हो गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए आईसीसी ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए फाइन लगाया है. लेवल 1 का दोषी मानते हुए कुमारा के ऊपर 25 फीसदी और लिटन दास के ऊपर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी के मुताबिक, कुमारा को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था, जो भाषा कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है, जो अपमान करते हैं या जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकते हैं. दास को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है.

यह भी पढ़ें: T-20 WC: आज वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला

बता दें, यह घटना बांग्लादेश की पारी के पांचवें ओवर के दौरान घटित हुई. लाहिरू ने लिटन दास को कैच आउट कराने के बाद कुछ कहा था और इसका जवाब लिटन दास ने दिया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए और मामला धक्का-मुक्की तक आ गया था. अन्य खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामला शांत कराया और दोनों को अलग किया.

यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदा, 130 रनों से दी मात

घटना के बारे ट्विटर पर हर किसी ने दोनों खिलाड़ियों की आलोचना की और इस तरह से फिजिकल नहीं होने की नसीहत भी दी. मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन श्रीलंका ने इसे हासिल कर लिया. श्रीलंकाई टीम ने मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए सुपर-12 चरण में एक बेहतरीन शुरुआत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.