ETV Bharat / state

सैलानियों में ताजमहल की 'चमकी' का क्रेज, यहां से निहारे 5 दिन चांदनी रात में ताजमहल

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:53 PM IST

Etv Bharat
ताजमहल की 'चमकी'

फुल मून में ताजमहल की 'चमकी' (taj mahal chamki) का दीदार करने के लिए देश -विदेश के पर्यटक आगरा पहुंचे हैं. ताजमहल के दीवाने शुक्रवार की रात से ही चांदनी रात में ताजमहल को निहार सकेंगे.

आगरा: शरद पूर्णिमा पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल दूधिया रोशनी में नहाएगा. इस साल आगामी 9 अक्टूबर 2022 को शरद पूर्णिमा है. वैसे हर माह पूर्णिमा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद ताजमहल का मून लाइट में दीदार कराने की व्यवस्था है. मगर, इस बार 7 अक्टूबर को शुक्रवार है, इस वजह से 4 दिन ही देशी और विदेशी मेहमान फुल मून (मून लाइट) में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा कार्यालय में सुबह से ही शनिवार रात में ताजमहल की 'चमकी' (taj mahal chamki) देखने के लिए पर्यटकों की कतार लग गई. लंदन, दिल्ली, मुम्बई, बैंगलुरू और अन्य शहर से सैलानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारने पहुंचे हैं. ताजमहल के दीवाने ताज व्यू पॉइंट से शुक्रवार की रात से ही चांदनी रात में ताजमहल निहार सकते हैं. कोलकाता से आए सैलानी सोमेचंद्र भद्रा परिवार के साथ मून लाइट में ताजमहल देखने आए हैं. उन्होंने बताया कि वह पहले भी ताजमहल देख चुके है. लेकिन, मूनलाइट में पत्नी और बेटा की ताजमहल देखने की इच्छा है. इसलिए वे लोग आगरा आए हैं. वहीं, बेंगलुरु से आए जोय ने परिवार के साथ मून लाइट में ताजमहल का दीदार करने का टिकट ली है. जोय ने बताया कि, पूर्णिमा पर ताजमहल निहारने के बारे में खूब पढ़ा और सुना है. इसलिए इस बार मूनलाइट में ताजमहल को देखने आए हैं.

ताजमहल की 'चमकी' देखने पहुंचे सैलानी

यह भी पढ़ें: ADA के लालच में फंसी 30 हजार लोगों की रोजी रोटी, हक पाने के लिए कक्षा-1 पास अमर सिंह लड़ रहा केस

सैलानी हकीम पाल ने बताया कि 17 साल पहले ताजमहल देखने आया था. उन्हें ताजमहल के मून लाइट के बारे में पता चला तो उन्होंने परिवार को बताया. इस पर बेटे ने उनसे ताजमहल को रात में देखने की इच्छा की. इसलिए वे परिवार के साथ मूनलाइट में ताजमहल देखने के लिए आए हैं. सैलानी राहुल गोयल ने बताया कि, वे लंदन से परिवार के साथ आए है. अक्टूबर माह में पत्नी का जन्मदिन है. पत्नी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मूनलाइट में ताजमहल देखने की प्लानिंग की है. इसके लिए टिकट लिया है. शनिवार रात पत्नी और बेटी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे.

ETV BHARAT
फुल मून में ताजमहल का दीदार

400 पर्यटक देख सकेंगे चमकी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एएसआई ने चांदनी रात में पर्यटकों के ताजमहल के दीदार करने की व्यवस्था शुरू की है. इसके चलते ही अब हर माह की पूर्णिमा पर पांच दिन मून लाइट में पर्यटक ताजमहल को निहार सकते हैं. एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि इस माह चार दिन ही मून लाइट में पर्यटकों के लिए ताजमहल खुलेगा. शरद पूर्णिमा के चलते शनिवार रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक ताजमहल खुलेगा. एक दिन में 400 टिकट ही जारी की जाएंगी. मून लाइट में पर्यटक ताज के रॉयल गेट से 30 मिनट के 8 स्लॉट में ताज देख सकेंगे. चार दिन में 1600 टिकट ही जारी की जाएंगी.

एएसआई कार्यालय से एक दिन पहले खरीदें टिकट
ताजमहल परिसर से मून लाइट में ताजमहल को देखने के लिए एक दिन पहले टिकट खरीदनी पड़ती है. यह टिकट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय 22 माल रोड पर मिलती है. शुक्रवार सुबह सात से शाम 6 बजे तक पर्यटक अपने आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी और विदेशी पर्यटक पासपोर्ट की प्रति देकर टिकट बुक कर सकते हैं. मून लाइट में ताजमहल देखने की टिकट 510 रुपये और विदेशियों के लिए 750 रुपये की है. इसके साथ ही 15 साल तक के किशोर की टिकट 500 रुपये है.

ताज की 'चमकी' क्या है?
जब चांदनी रात में ताजमहल के धवल संगमरमरी बदन पर चंद्रमा की रश्मियां अठखेलियां करती हैं, तो ताजमहल पर जड़े पत्थर (सेमी प्रीसियस और प्रीसियस स्टोन) चमकने लगते हैं. यह नजारा अद्भुत होता है. इसे ही 'चमकी' कहते हैं. साल में सिर्फ पांच दिन ही 'चमकी' देखने का मौका मिलता है. इसलिए सैलानियों में 'चमकी' का क्रेज है. 'चमकी' के दीदार को देशी-विदेशी पर्यटक शरद पूर्णिमा का इंतजार करते हैं.

ताज व्यू प्वाइंट से मून लाइट दीदार की टिकट सस्ती
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से मेहताब बाग यमुना किनारे ताज व्यू प्वाइंट बनाया गया है. जहां से देश-विदेश के पर्यटक दिन और चांदनी रात में ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. भारतीय पर्यटकों के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक 15 रुपये की टिकट और चांदनी रात में शाम छह बजे से रात 12 बजे तक 50 रुपये की टिकट से ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए सूर्योदय से दोपहर 12 बजे से सूर्यास्त तक 50 रुपये की टिकट और चांदनी रात में शाम छह बजे से रात 12 बजे तक 200 रुपये का टिकट है.

यह भी पढ़ें: आगरा किले में फिर से शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, नाइट ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.