ETV Bharat / state

हेलो गैंग के सरगना को भेजा गया जेल, लोगों को फंसाकर करता था ठगी

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 1:23 AM IST

हेलो गैंग सरगना
हेलो गैंग सरगना

आगरा में आज हेलो गैंग (Hello Gang) के सरगना को जेल भेज दिया गया. हेलो गैंग लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी (Online Cheating) कर रहा था. साइबर अपराध (Cyber Crime) एवं गैंगस्टर में वांछित जिला पंचायत सदस्य बनी सिंह राजपूत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था.

आगरा: प्रदेश में साइबर अपराध (Cyber Crime) बढ़ रहे हैं. इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में अभियान भी चलाए जा रहे हैं. रविवार को आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर कचौरा मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हेलो गैंग ((Hello Gang)) के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसको भेजा जेल दिया गया.

जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर पकड़ कर रही है. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के तडेहता, भगतन पुरा, गुमान सिंह पुरा, मझटीला आदि गांवों में लोग फोन और अखबारों में विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को स्पा, मसाज, नौकरी, लॉटरी आदि के नामपर ठग रहे थे. ऐसा ही एक मामला जैतपुर थाना क्षेत्र में सामने आया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात को चेकिंग के दौरान हेलो गैंग के सरगना साइबर अपराध एवं गैंगस्टर में वांछित वार्ड संख्या 50 से जिला पंचायत सदस्य बनी सिंह राजपूत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया था.

पढ़ें: युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने युवती और युवक के खिलाफ की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, जिला पंचायत सदस्य पर हेलो गैंग और गैंगस्टर एक्ट के मामले में कार्रवाई की गई. इसके बाद हेलो गैंग के सरगना को आज जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी बनी सिंह राजपूत पर गैंगस्टर के मामले में कार्रवाई की गई है. यह कई राज्यों के लोगों को प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.