ETV Bharat / sports

Mission T20 World Cup : टीम इंडिया के लिए 'बैकबोन' है यह 16 सदस्यीय टीम, इस महिला का होगा खास रोल

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:54 AM IST

Non-Playing 16 Members Support Staff For T20 World Cup 2022
16 सदस्यीय सपोर्टिंग व कोचिंग स्टाफ

मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान 11 खिलाड़ियों को मैदान पर अपना बेस्ट परफारर्मेंस देने में सहयोग करने के लिए 16 सदस्यीय सपोर्टिंग व कोचिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया जा चुका है, ताकि टीम इंडिया 2007 का कारनामा दोहरा सके और ऑस्ट्रेलिया से विश्व विजेता बनकर लौट सके. तो आइए जानते हैं सीधे मैदान में न उतर कर मैदान में खेलने वाली टीम के लिए काम करने वाले 16 मददगार कौन हैं और पर्दे के पीछे से इनकी क्या भूमिका होगी....

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेलने के पहले 4 अभ्यास मैचों में अपनी तैयारियों को परखेगी. विश्वकप के पहले मैच (Mission T20 World Cup 2022) में भारत को अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न की पिच पर उतरने के पहले अपनी कई कमियों को दुरुस्त करने का मौका है जिसके लिए 14 सदस्यीय टीम के साथ 16 सदस्यीय सपोर्टिंग व कोचिंग स्टाफ (16 Members Support Staff For T20 World Cup 2022) भेजा गया है, जिसमें सारे दिग्गज अपने अपने फील्ड के माहिर बताए जा रहे हैं. यह 16 सदस्यीय टीम (Team India backroom staff for T20 World Cup) 11 खिलाड़ियों को मैदान पर अपना बेस्ट परफारर्मेंस देने में सहयोग करेगी, ताकि टीम इंडिया 2007 का कारनामा दोहरा सके और ऑस्ट्रेलिया से विश्व विजेता बनकर लौट सके.

तो आइए जानते हैं सीधे मैदान में न उतर कर मैदान में खेलने वाली टीम के लिए काम करने वाले 16 मददगार कौन हैं और पर्दे के पीछे से इनकी क्या भूमिका होगी....

Rahul Dravid Head Coach
राहुल द्रविड़

1. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Head Coach)
भारतीय क्रिकेट टीम के मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कमान अपने समय में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दीवार कहे जाने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के हाथ में है. रवि शास्त्री के कार्यकाल के बाद राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया था. तब से लेकर अब तक राहुल द्रविड़ तमाम तरह के प्रयोग कर चुके हैं. अब इनको अपनी पहली बड़ी चुनौती का सामना ICC T20 World Cup 2022 में करना है. ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर टीम में पिच के हिसाब से सटीक 11 खिलाड़ियों को चुनने के साथ साथ टीम में हर क्षेत्र में सही संतुलन बनाए रखना इनका प्रमुख काम है. लोग राहुल द्रविड़ की अलग शैली व स्टाइलशीट का परिणाम देखेंगे. हर मैच के पहले व बाद में भरपूर चर्चा और लंबी बैठकों के बाद तय होने वाली उनकी रणनीति की इस विश्वकप में परीक्षा होगी.

Vikram Rathour Batting coach
विक्रम राठौर

2. विक्रम राठौर (Vikram Rathour Batting coach)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिलहाल टीम के मुख्य बल्लेबाजी कोच हैं. विक्रम राठौर इसके पहले चयन समिति में रह चुके हैं. इस बल्लेबाजी कोच को न सिर्फ राहुल द्रविड़ का, बल्कि उन खिलाड़ियों का भी विश्वास हासिल है, जो टीम के साथ जा रहे हैं. विक्रम राठौर की खास बात यह है कि वह सभी खिलाड़ियों के साथ बहुत शालीन व्यवहार करते हैं, जिससे सारे खिलाड़ी आसानी से उनके साथ खुल जाते हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी कार्यक्रम की योजना बनाने के साथ साथ वीडियो विश्लेषक की मदद से हर एक बल्लेबाज की खामियों को ठीक कराने की जिम्मा संभालेंगे, ताकि हर बल्लेबाज को उसकी कमी को दूर कराने का मौका मिल सके.

Paras Mhambrey Bowling coach
पारस लक्ष्मीकांत म्हाम्ब्रे

3. पारस लक्ष्मीकांत म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey Bowling coach)
भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट व 3 एकदिवसीय मैच खेल चुके इस मुंबइया तेज गेंदबाज को भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया है. टीम इंडिया के गेंदबाजी का कोच बनने के पहले वह 2016 से अंडर-19 खेलने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने का काम करते थे. वह राहुल द्रविड़ के भरोसेमंद व सहयोगियों में गिने जाते हैं. द्रविड़ के साथ भारत के लिए अंडर-19 अंडर और इंडिया ए के साथ अच्छा काम करने का इनाम देते हुए राहुल द्रविड़ ने उनको अपने साथ जोड़ा और टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद सीनियर भारतीय टीम के लिए वह गेंदबाजी कोच बनकर आए. पारस म्हाम्ब्रे की शांत स्वभाव का गेंदबाजी कोच माना जाता है, जो अपनी योजना थोपने के बजाय खिलाड़ियों को उनके मन के हिसाब से अच्छी परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित करते हैं.

Arun Kanade Masseuse
अरुण कनाडे

4. अरुण कनाडे (Arun Kanade Masseuse)
अरुण कनाडे आईपीएल खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले 5 सालों से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. मुंबई के रहने वाले कनाडे का विराट कोहली और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा संबंध है. उनका मुख्य कार्य खिलाड़ियों की फिटनेस सुनिश्चित करने के साथ साथ गेंदबाजों को खेलने लायक बनाए रखना है. वह हर एक गेंदबाज पर पैनी नजर रखने के साथ साथ उनकी हर छोटी मोटी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे ताकि हल्की फुल्की मांसपेशियों वाली समस्या से उनका खेल प्रभावित न हो.

Hari Mohan Team video analyst
हरि मोहन

5. हरि मोहन (Hari Mohan Team video analyst)
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद से हरि मोहन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के कोचों को डेटा प्रदान करने के साथ साथ प्रतिद्वंद्वी टीमों की कमजोरियों और ताकत का आंकड़ा देना होता है. उनकी भूमिका प्रत्येक मैच के पहले काफी महत्वपूर्ण होती है. वह अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ विरोधी टीम के हर मजबूत व पहलू की जानकारी देकर मैच की रणनीति बनाने में मदद करते हैं. वह मैच के साथ साथ बीच वाले दिनों में काफी व्यस्त होते हैं और पुराने वीडियो को देखकर टीम को जानकारी प्रदान करते हैं.

T Dilip Fielding coach
टी दिलीप

6. टी दिलीप (T Dilip Fielding coach)
राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का पदभार संभालने के बाद 39 वर्षीय टी दिलीप को टीम इंडिया का मुख्य फील्डिंग कोच बनाया गया है. इसके पहले वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ जुड़े थे. उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव भले नहीं है, लेकिन वह लेवल- III के कोच हैं. इन्होंने हैदराबाद के लिए रणजी मैचों के साथ साथ और श्रीलंका में भारत ए के साथ किए गए अच्छे काम की बदौलत पदोन्नति पायी और जब द्रविड़ मुख्य कोच बने तो उन्होंने दिलीप को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया.

Dayanand Garani Throw down professional
दयानंद गरानी

7. दयानंद गरानी (Dayanand Garani Throw down professional)
दयानंद गरानी एक थ्रोडाउन प्रोफेशनल हैं. इन्होंने 2020 में KXIP के साथ थ्रोडाउन विशेषज्ञ के रूप में शुरुआत की थी. बाद में वह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. टीम इंडिया के थ्रोडाउन प्रोफेशनल रघु के कोविड संक्रमण से ग्रसित होने के बाद दयानंद गरानी को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने का मौका मिल गया. कोलकाता पुलिस में एक सिविल वालंटीयर के रुप में काम करने के पहले वह मध्यम गति का तेज गेंदबाज था. इसके बाद उसने थ्रो-डाउन कोर्स किया और आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के साथ अच्छा काम किया. दयानंद पूर्वी मिदनापुर जिले के सुदूर जमातिया गांव का रहने वाला है, लेकिन अपनी मेहनत व लगन से टीम इंडिया के साथ जुड़कर काम कर रहा है.

Dr. Charles Minz Team Doctor
डॉ. चार्ल्स मिंज

8. डॉ. चार्ल्स मिंज (Dr. Charles Minz Team Doctor)
टीम इंडिया के साथ पुणे का एक सामान्य चिकित्सक भी ऑस्ट्रेलिया जा रहा है. डॉ. चार्ल्स मिंज आईपीएल में पुणे सुपर जायंट्स, प्रो कबड्डी लीग में पुनेरी पलटन और इंडियन सुपर लीग में पुणे एफसी जैसी टीमों के साथ सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. 2020 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा अपने साथ जोड़ा गया था. वहां पर उनका सबसे बड़ा काम आईपीएल के दौरान बायो-बबल को बनाए रखना था, ताकि खिलाड़ियों को कोरोना व अन्य संक्रमण से बचाए रखा जा सके.

Soham Desai Strength coach
सोहम देसाई

9. सोहम देसाई (Soham Desai Strength coach)
सोहम देसाई का रोल टीम इंडिया के साथ बहुत अहम है. एनसीए परीक्षा पास करने और गुजरात के साथ एक कार्यकाल पूरा करने के बाद सोहम देसाई को 2017 में एनसीए में शामिल होने का मौका मिला. इसके बाद से वह भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बन गए. एक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर के रूप में देसाई को सभी खिलाड़ियों की फिटनेस सुनिश्चित करने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के फिटनेस टिप्स देना है, ताकि खिलाड़ी मैदान पर खेलने के लिए खुद को हमेशा फिट रख सकें. वह टीम के खिलाड़ियों के खाने पीने वाली चीजों से संबंधित गाइडलाइन्स तैयार करते हैं.

Paddy Upton Mental coach
पैडी अप्टन

10. पैडी अप्टन (Paddy Upton Mental coach)
पैडी अप्टन को खास तौर पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अनुरोध पर बीसीसीआई ने अनुबंधित किया है. 2011 में विशव विजेता बनने वाली भारतीय टीम के सेट-अप का हिस्सा रहने के साथ साथ वह 2008 से 2011 के बीच मानसिक कंडीशनिंग कोच व रणनीतिक कोच रह चुके हैं. पैडी अप्टन का द्रविड़ के साथ साथ टीम के बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा तालमेल है. पैडी अप्टन राहुल द्रविड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए काम कर चुके हैं.

Rajlaxmi Arora Producer – BCCI media
राजलक्ष्मी अरोड़ा

11. राजलक्ष्मी अरोड़ा (Rajlaxmi Arora Producer – BCCI media)
राजलक्ष्मी अरोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जाने वाली इकलौती महिला स्टाफ हैं. वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड में निर्माता के रूप में काम कर रही हैं और बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो की जिम्मेदारी दी गयी है. उनकी प्राथमिक भूमिका दौरे पर गए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साक्षात्कार की व्यवस्था करने के साथ साथ मीडिया मैनेजमेंट में सहयोग करना भी है. दिलचस्प बात यह है कि 2019 में राजलक्ष्मी अरोड़ा को बीसीसीआई की यौन उत्पीड़न मामलों की आंतरिक शिकायत समिति का प्रमुख बनाया था.

Kamlesh Jain Head Physiotherapist
कमलेश जैन

12. कमलेश जैन (Kamlesh Jain Head Physiotherapist)
भारतीय टीम के हेड फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के बेंगलुरु में एनसीए में भेजे जाने के बाद कमलेश जैन ने भारतीय टीम के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में पदभार संभाला है. कमलेश जैन इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम कर चुके हैं. उनकी सबसे बड़ी चुनौती कुछ दिन पहले आई थी जब उन्होंने तय किया था कि जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम के साथ टी20 विश्व कप के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसके बाद टीम इंडिया को केवल 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था.

Moulin Parikh Media Manager
मौलिन पारिख

13. मौलिन पारिख (Moulin Parikh Media Manager)
मौलिन पारिख एक पत्रकार रह चुके हैं. विश्व कप में टीम के साथ प्रेस को जानकारी भेजने के साथ साथ अन्य तरह के मीडिया मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाने का काम दिया गया है. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस की देखरेख करने के साथ साथ और बोर्ड के BCCI.tv द्वारा आयोजित साक्षात्कार के दौरान सवाल पूछने का काम करेंगे. पारिख को आधिकारिक प्रसारकों के साथ समन्वय स्थापित करने का जिम्मा है. खेल से पहले या बाद में किस खिलाड़ी या कोच का साक्षात्कार लिया जाना है. यह भी टीम मैनेजमेंट से बात करके मौलिन पारिख ही तय करेंगे.

इसे भी देखें : ..इसलिए 15वें खिलाड़ी के बगैर सबसे पहले मिशन T20 वर्ल्ड कप 2022 पर निकली टीम इंडिया

Nuwan Seneviratne Throw down specialist
नुवान सेनेविरत्ने

14. नुवान सेनेविरत्ने (Nuwan Seneviratne Throw down specialist)
बाएं हाथ के श्रीलंकाई खिलाड़ी नुवान सेनेविरत्ने को 2018 में थ्रोडाउन विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया गया था, ताकि भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा सके. वह पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और जुनैद खान के साथ साथ अन्य टीमों के बाएं हाथ के गेंदबाजों का मुकाबला करने के टिप्स देने का काम करते हैं. वह भारतीय टीम से जुड़ने के पहले एक दशक तक श्रीलंका के साथ सीनियर फील्डिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं.

Yogesh Parmar Assistant Physio
योगेश परमार

15.योगेश परमार (Yogesh Parmar Assistant Physio)
योगेश परमार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पुराने सहयोगी हैं. वह इसके पहले एनसीए में काम कर चुके हैं. भारत की अंडर 19 टीम में भी वह कमलेश जैन के सहयोगी रह चुके हैं. वह क्षेत्ररक्षकों, गेंदबाजों और बल्लेबाजों के घायल होने की स्थिति में मदद करने वाले पहले व्यक्ति हैं. योगेश परमार खुद को पर्दे के पीछे चौबीसों घंटे एक्टिव रखते हैं और हमेशा खिलाड़ियों के संपर्क में बने रहते हैं.

इसे भी देखें : ICC T20 WORLD CUP 2022 : एक क्लिक में कई खास जानकारियां

16. रवींद्र डोईफोडे (Ravindra Doiphode Security Liaison Officer)
रवींद्र डोईफोडे मुंबई के एक सेवानिवृत्त एसीपी हैं. रवींद्र डोईफोडे का काम यह सुनिश्चित करना है कि अवांछित तत्व खिलाड़ियों से दूर रहें और कोई भी बाहरी व अनधिकृत व्यक्ति किसी भी खिलाड़ी के साथ संपर्क न कर सके. यदि किसी खिलाड़ी को कोई प्रस्ताव या अवांछित अनुरोध प्राप्त होता है, तो वह सबसे पहले एक्टिव होते हैं और एसीयू अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे, जो इसे उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Oct 20, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.