ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी क्रिकेट में थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, भारत में भी ऐसा हो चुका है

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:14 PM IST

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्‍पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

cricket News  haris rauf  kamran gulam  pakistan super league  psl  psl 2022  कामरान गुलाम  क्रिकेट न्यूज  पाकिस्तान सुपर लीग  हैरिस रउफ  खेल समाचार  Sports News
PSL 2022 Live Match

हैदराबाद: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 लगातार विवादों में घिरी रही है. पहले जेम्स फॉकनर ने पैसे न मिलने की बात कहकर इस लीग में खेलने से इनकार कर दिया. उसके बाद पीसीबी ने आरोप लगाए कि फॉकनर ने शराब पीकर पाकिस्तान के एक होटल में तोड़फोड़ की थी.

बताते चलें, फॉकनर के अलावा एलेक्स हेल्स और पॉल स्टर्लिंग जैसे खिलाड़ी भी इस लीग से अलग हो चुके हैं. ऐसे में अब यहां एक और विवाद सामने आया है. पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने मैदान में ही अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस अनुभवी खिलाड़ी ने संन्यास का एलान किया

बता दें, मामला 21 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग में खेले पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच के मुकाबले से जुड़ा है. इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हैरिस रउफ अपना पहला ही ओवर डाल रहे थे. तभी उसकी दूसरी गेंद पर हजरतउल्लाह जजई का कैच कामरान गुलाम की ओर गया, जिसे उन्होंने ड्रॉप कर दिया.

कैच ड्रॉप होते ही हैरिस रउफ भड़क उठे. वो भी तब जब खेल अभी शुरू ही हुआ था. वो गुस्से में कामरान के पास आए और उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. अपने टीम मेट के साथ की हैरिस रउफ की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई.

हरभजन ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़

आईपीएल के पहले सीजन में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. इस सीजन में हरभजन मुंबई और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे. दोनों टीमों के बीच मैच के बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, लेकिन दोनों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया था.

गौरतलब है, पीएसएल में पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं. साल 2016 में वहाब रियाज और अहमद शहजाद आपस में भिड़ गए थे. इस दरमियान रियाज ने शहजाद को धक्का दिया था और दोनों के बीच मारपीट जैसे स्थिति बन गई थी. इस घटना के बाद रियाज पर 40 फीसदी और शहजाद पर 30 फीसदी जुर्माना लगा था.

क्रिकेट फैंस का क्या कहना है...

सोशल मीडिया पर हारिस रउफ के व्यवहार की आलोचना हो रही है और फैंस लगातार उन्हें निशाना बनाकर टिप्पणी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हारिस रउफ को पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर कर देना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, रउफ जैसे खिलाड़ियों को मैदान पर रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे लोग सिर्फ इस खेल को बदनाम करते हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ऋद्धिमान से उनके ट्वीट के बारे में पूछेगा कि क्या उन्हें धमकाया गया था: अरुण धूमल

वहीं, एक यूजर ने लिखा, ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया, कैच छूटने के लिए किसी खिलाड़ी को थप्पड़ मार देना ये काफी बड़ी घटना है. एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, हारिस को बैन कर देना चाहिए, ताकि ऐसी हरकत करने से पहले कोई खिलाड़ी हजार बार सोचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.