ETV Bharat / sports

IND VS AUS 3RD TEST MATCH : गिल ने किया अभ्यास, रोहित शर्मा दे सकते हैं मौका

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 2:00 PM IST

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ( Ind vs Aus 3rd Test Match ) 1 मार्च से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी मैच को जीतने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मैच में किसे मौका देंगे ये देखने वाली बात होगी.

IND VS AUS 3RD TEST MATCH HOLKAR STADIUM INDORE
IND VS AUS 3RD TEST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार ( 1-5 मार्च ) से मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे. पैट कमिंस अपनी मां की तबीयत ठीक न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. रोहित शर्मा किसे ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे इस पर सभी की नजरें रहेंगी. केएल राहुल पिछले दो टेस्ट में ओपनर के तौर पर सफल नहीं हुए हैं, जिसके कारण उनकी उप कप्तानी चली गई है. वो तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं ये बुधवार को ही पता चलेगा.

रोहित देंगे गिल को मौका?
कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) केएल राहुल ( KL Rahul ) को तीसरा मौका देंगे ये किसी और खिलाड़ी को परखेंगे इस पर सभी की नजरें होगी. राहुल के जगह शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) के पास टेस्ट में ओपनिंग करने का अनुभव है. शुभमन 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियां खेल चुके हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. गिल ने टेस्ट में अब तक 736 रन बनाए हैं. शुभमन ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. शुभमन होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. गिल के अलावा सूर्यकुमार को भी ओपनर के तौर पर परखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- IND VS AUS 3rd Test : तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की तैयारी का देखें Video

हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND VS AUS ) के बीच अभी तक 104 टेस्ट खेले जा चुके हैं. इन मुकाबला में आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. कंगारू 43 और मैन इन ब्लू ने 32 मैच जीते है. ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा मुकाबले अपनी धरती पर जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 28 मैच ड्रॉ रहे हैं. एक मैच टाई हुआ है. भारतीय टीम का भी घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने अपनी धरती पर खेले गए 50 मुकाबलों में 23 में जीत हासिल की है. वहीं, कंगारू टीम 13 मैचों में जीत हासिल कर सकी है. दोनों के बीच खेले गए 15 मैच ड्रॉ रहे हैं. एक मैच टाई रहा है.

Last Updated :Feb 28, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.