ETV Bharat / entertainment

Oscars Awards 2023 : गुडन्यूज, भारत को मिला पहला ऑस्कर, 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:08 PM IST

Oscars Awards 2023 LIVE
95वें ऑस्कर्स 2023

95वें ऑस्कर्स अवार्ड समारोह में भारत की ओर से 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' व 'आरआरआर' ने नॉमिनेशन को अवॉर्ड में तब्दील करते हुए देश को दो ऑस्कर्स अवॉर्ड दिलवाए हैं. दोनों की सफलता के बाद पूरे देश में बधाइयों का सिलसिला जारी है.

लॉस एंजिलेस : 95वें ऑस्कर्स अवार्ड समारोह का आयोजन अमेरिका स्थित लॉस एंजिलेस स्थित डॉल्बी स्टूडियों में खत्म हो गया. इस बार भारत को ऑस्कर्स से 3 नॉमिनेशन में ऑस्कर जीतने की उम्मीदें थीं, जिसमें से देश को दो ऑस्कर मिल चुके हैं. 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' और 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू ने जीत हासिल करके भारतीय फिल्म जगत को गौरव प्रदान किया है.

भारत की ओर से फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. जिसके बाद पूरे देश की नजरें 'आरआरआर' की जीत पर टिकी हुईं थीं. इधर, ऑस्कर्स में धीरे-धीरे विजेताओं के नाम का एलान किया जा रहा था. पहले नॉमिनेशन में निराशा मिलने के बाद के बाद शेष दोनों नॉमिनेशन ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए.

यहां भारत की झोली में पहला ऑस्कर 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के लिए और दूसरा ऑस्कर 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू के लिए आया. इससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है.


इधर भारत की ओर से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगरी में शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीद्स को हार मिली है. इस कैटेगरी में फिल्म Navalny को ऑस्कर्स अवार्ड्स से नवाजा गया है. लेकिन भारत की झोली में पहला ऑस्कर गिरा है. यहां, कार्तिकी गोन्साल्विस की 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड मिला है. इस बार का यह पहली ऑस्कर्स अवार्ड है, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है.

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म - विजेता: गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो

विजेता: गिलर्मो डेल टोरो का पिनोचियो

मार्सेल द शेल विथ शूज ऑन

पुश इन बूट्स : द लॉस्ट विश

द सी बीस्ट

टर्निंग रेड

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री विजेता: जेमी ली कर्टिस

विजेता: जेमी ली कर्टिस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

एंजेला बैसेट, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर

हांग चाऊ, द व्हेल

केरी कोंडोन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन

स्टेफ़नी सू, इवेरी थिंग एवेरी वेयर ऑल द वंस

सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर- विजेता: नवलनी

विजेता: नवलनी

ऑल द ब्रीथ्स

ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड

फायर ऑफ लव

ए हाउस मेड ऑफ स्पिलिंटर्स

सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म- विजेता: ए आयरिश गुडबाई

विजेता: ए आयरिश गुडबाई

इवालु

ले पुपिल

नाइट राइड

द रेड सूटकेस

Last Updated :Mar 13, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.