ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में सामान्य से 45% कम हुई बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:17 AM IST

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. पहले के मुकाबले मानसून कमजोर पड़ गया है. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. 19 और 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
यूपी में सामान्य से कम बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 17 अगस्त तक सामान्य बारिश 496.3 मिली मीटर के सापेक्ष 271.6 मिलीमीटर हुई है. जो कि, सामान्य से 45% कम है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश की, तो आंकड़े और भी खराब हैं. यहां पर सामान्य बारिश 526 के सापेक्ष 274.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 48% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा आंकड़ा कुछ ठीक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 454 के सापेक्ष 267 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 41% कम है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है. ये किसानों के लिए चिंता का विषय है.



आज भी गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 19 और 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 24 अगस्त तक बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.

प्रमुख शहरों के तापमान


राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-यूपी में सोना चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के दाम

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में मानसून अभी बना हुआ है. पहले के मुकाबले मानसून कमजोर पड़ा है. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. 19 और 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगस्त और सितंबर माह में भी कहीं हल्की तो कही भारी बारिश जारी रहेगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.