ETV Bharat / city

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने लिया मुलायम सिंह का हालचाल, अखिलेश से की सियासी रणनीति पर चर्चा

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा षडयंत्रकारी पार्टी है. भाजपा सरकार (BJP government) लोकतंत्र के विरूद्ध काम कर रही है. भाजपा सरकार साज़िश कर विपक्ष को बांटने की कोशिश में लगी है.

लखनऊ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में हालचाल लिया. इसके साथ ही नीतीश कुमार की मुलाकात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) से हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में विपक्ष की भूमिका को लेकर सियासी रणनीति पर भी दोनों प्रमुख नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई.


लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट कर विपक्ष का चेहरा बनने की कोशिश में जुटे नीतीश कुमार इन दिनों तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और भविष्य की चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से उन्होंने मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट की
अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट की

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार के साथ हुई मुलाकात के बाद फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक मुलाकात शिष्टाचार कुशल क्षेम...


वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा षडयंत्रकारी पार्टी है. भाजपा सरकार लोकतंत्र के विरूद्ध काम कर रही है. भाजपा सरकार साज़िश कर विपक्ष को बांटने की कोशिश में लगी है. निर्दोषों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, अनाचार और अन्याय बढ़ा है. भाजपा झूठ बोलती है, भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को धोखा दे रही है. यादव ने कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है. भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है. आम जनता को धोखा दिया जा रहा है. किसानों को मुफ्त बिजली, मुफ्त सिंचाई देने की सुविधा हवा-हवाई साबित हुई है. किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वादा भी पूरा नहीं किया है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य सबसे ज्यादा उपेक्षित है. तमाम सरकारी तामझाम के साथ राजधानी में कई निवेश सम्मेलन तो हुए किन्तु उत्तर प्रदेश की बदहाली देखकर कोई पूंजीनिवेश नहीं हुआ. एक भी नया उद्योग नहीं लगा. यादव ने कहा कि भाजपा जातीय जनगणना की मांग पर चुप्पी साधे हैं. जातीय जनगणना होने से समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास में प्रतिनिधित्व तय हो जाता. सबकी भागीदार निश्चित हो जाती. इसी तरह समाजवादी सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की दिशा में जो कदम उठाए थे, उन्हें भाजपा सरकार ने विफल कर पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय किया है.

यह भी पढ़ें : श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज ने दिया धरना, मांगें नहीं मानने पर टोल प्लाजा फ्री करने की दी चेतावनी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति पर काम कर रही है, लेकिन अब भाजपा की कोई साजिश सफल नहीं होगी. समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुझारू हैं. 2024 में भाजपा की केन्द्र की सत्ता फिसलती नज़र आने लगी है. तबसे भाजपा बौखला गयी है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने क्रिकेटर सुरेश रैना के योगदान को सराहा, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.