ETV Bharat / state

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज ने दिया धरना, मांगें नहीं मानने पर टोल प्लाजा फ्री करने की दी चेतावनी

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 8:57 PM IST

त्यागी समाज का धरना.
त्यागी समाज का धरना.

नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज ने मेरठ में धरना प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही चेतावनी दी कि मांगें नहीं पूरी होने पर टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे.

मेरठ/मुज्जफरनगरः नोएडा के श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी (Noida Shrikant Tyagi Case) के समर्थन में मंगलवार को त्यागी समाज ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन (Tyagi Samaj Protest) किया. इसके साथ ही 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम दीपक मीणा (DM Deepak Meena) को सौंपा. इसी तरह मुज्जफरनगर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया.

श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज का कमिश्नरी पार्क में 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. त्यागी समाज द्वारा मंगलवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का एलान किया गया था. मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर त्यागी समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना पर जिले के अलग-अलग कोनों से त्यागी समाज से जुड़े लोग धरने में शामिल होने पहुंचे.

त्यागी समाज के नेताओं ने इस दौरान नोएडा सांसद महेश शर्मा और प्रदेश सत्कार के खिलाफ भी नारेबाजी की. त्यागी समाज के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अनु त्यागी के पति ने अगर एक महिला से अपशब्द बोले तो बड़ी कार्रवाई हुई. जबकि श्रीकांत त्यागी की पत्नी के साथ जो पुलिस ने बदसलूकी की उस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हुई. जितनी कार्रवाई होनी चाहिए थी ,उससे काफी ज्यादा कार्रवाई हुई है.

त्यागी समाज ने कहा कि श्रीकांत त्यागी की रिहाई हो, साथ ही पूरे प्रकरण में गौतमबुद्धनगर के सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जाए. त्यागी समाज ने चेतावनी दी कि अगर सीएम से उनके डेलिगेशन को जल्द नहीं मिलवाया गया तो वे सिवाया टोल प्लाजा पर कब्जा करके टोल को फ्री कर देंगे.

इसे भी पढ़ें-त्यागी समाज का ऐलान, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि जो भी मांगें रखी गयी हैं, उन का मेरठ से कोई ताल्लुक नहीं है. जो भी घटनाक्रम है, वह गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से जुड़ा है. जो ज्ञापन त्यागी समाज की तरफ से दिया गया है, उसे शासन को भेज दिया जाएगा. डीएम ने कहा कि धरना दे रहे लोगों को समझा गया है लेकिन जो उनकी मांगें हैं वो उनपर अडिग हैं. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग के अलावा अगर कोई भी जन सामान्य या जनसेवा को बाधित करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज का धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज के लोगों ने धरना देकर श्रीकांत त्यागी परिवार का उत्पीड़न करने वाले पुलिसकर्मियों और भाजपा सांसद महेश शर्मापर कार्रवाई की मांग की. नोएडा में श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उसकी पत्नी अनु त्यागी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और श्रीकांत त्यागी की पत्नी व बच्चों का उत्पीडन किये जाने का आरोप लगाते हुए त्यागी समाज ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पंद्रह दिन का समय दिया था और मंगलवार को पंद्रह दिन पूरे होने पर कार्रवाई न होने से नाराज त्यागी समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया.

मीडिया से बात करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि आगामी नौ तारीख को हाईवे टोल प्लाजा पर त्यागी समाज के लोग कब्जा कर उन्हें फ्री करने का काम करेंगे और धरना समाप्ति पर त्यागी समाज के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमे मांग की है कि श्रीकांत त्यागी पर लगी गैंगस्टर धारा हटाई जाए और परिवार का गठन करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाए. मुज़फ़्फ़रनगर में डीएम कार्यालय पर धरने में त्यागी भूमिहर समाज के लोगों ने कहा कि नोएडा में श्रीकांत त्यागी पर अनावश्यक रूप से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई.

त्यागी सभा भवन अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने कहा यदि श्रीकांत त्यागी किसी महिला से अभद्रता का आरोपित है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन उसकी पत्नी तथा बच्चे जो इस मामले में बिल्कुल बेकसूर हैं, नोएडा पुलिस ने स्थानीय सांसद के इशारे पर उनका उत्पीड़न किया और श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखकर टार्चर किया गया. जो अपराध श्रीकांत त्यागी ने किया था उससे इतर उस पर गैंगस्टर की धाराएं लगाकर पूरे समाज को अपमानित करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर नोएडा में पंचायत का आयोजन कर सरकार से मांग की गई थी कि 15 दिन के भीतर ऐसे हालात के जिम्मेदार नोएडा पुलिस के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और जिसको लेकर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर धरना दिया जा रहा है. सीएम के नाम दिये जा रहे ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि त्यागी समाज एक महिला और मासूम बच्चों के उत्पीड़न पर चुप नहीं बैठेंगे और उन्हें इसाफ दिलाया जाएगा.

अमरोहा में त्यागी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रगतिशील त्यागी समाज की कार्यकारिणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता अमरोहा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही श्रीकांत त्यागी को तुरंत रिहा करने की मांग की.इसके साथ ही डीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. रोबिन त्यागी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी पर जो आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं और उनके परिवार वालों को तो सजा मिली है वह नहीं मिलनी चाहिए. क्योंकि उनके परिवार वालों का कोई दोष नहीं है. जिन पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ वारदात की है उनको सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो. जब तक श्रीकांत त्यागी को छोड़ा नहीं जाएगा, तब तक इसी तरह प्रत्येक शहर में धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. यदि सरकार ने जल्दी से अपना फैसला नहीं लिया तो हम बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated :Sep 6, 2022, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.