ETV Bharat / bharat

ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 6:48 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:57 AM IST

ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए Official लेबल पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले से सत्यापित सभी खातों को 'Official' लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं.

ट्विटर ने पीएम  मोदी, कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा, फिर हटाया
ट्विटर ने पीएम मोदी, कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा, फिर हटाया

नई दिल्ली : टि्वटर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक 'Official' लेबल जोड़ा. हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने यह लेबल हटा दिया. अमेरिकी सोशल मीडिया मंच ने 'ट्विटर ब्लू' अकाउंट और सत्यापित खातों के बीच अंतर करने के लिए यह सुविधा शुरू की है. ट्विटर पर मोदी के 'ब्लूटिक' से सत्यापित ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी के नीचे 'Official' लिखकर इसे एक घेरे में टिकमार्क से चिह्नित किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी यही 'लेबल' देखा गया.

पढ़ें: लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, कुछ अन्य विपक्षी दल के नेताओं के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी यह 'लेबल' दिया गया था. ट्विटर द्वारा हाल में सत्यापित अकाउंट के लिए घोषित बदलावों के अनुरूप यह कदम उठाया गया है. प्रमुख मीडिया संगठनों और सरकारों सहित चुनिंदा सत्यापित अकाउंट के लिए 'Official' लेबल दिया गया है. ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा कि बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों (सब्सक्राइबर्स) और 'Official' सत्यापित अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे.

पढ़ें: जेल से रिहा होने के बाद बोले संजय राउत, मैंने 100 दिन जेल में बिताए, मेरा क्या अपराध था

यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए Official लेबल पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले से सत्यापित सभी खातों को 'Official' लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं. नये 'ट्विटर ब्लू' को लेकर क्रॉफर्ड ने कहा कि नई सुविधा में आईडी सत्यापन शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक ऑप्ट-इन, पेड सब्सक्रिप्शन है, जो एक ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच देता है.

पढ़ें: Gujarat Assembly elections : पूर्व सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे चुनाव

हम अकाउंट्स के बीच अंतर बनाए रखने के लिए इसे प्रयोग करते रहेंगे. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर इंक का अधिग्रहण किया और वह इसमें कई बदलावों को लेकर आये हैं. उन्होंने हैंडल के 'ब्लू टिक' सत्यापन के लिए प्रति माह आठ अमेरिकी डॉलर मूल्य टैग की घोषणा की है.

पढ़ें: तेलंगाना हाई कोर्ट ने निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह को रिहा करने का दिया आदेश

Last Updated :Nov 10, 2022, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.