ETV Bharat / bharat

Ateek Ahmed की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 1:35 PM IST

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी आराेपी है. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घाेषित किया है.

अतीक अहमद की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित.
अतीक अहमद की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित.

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे के बाद अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर भी पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी है. 14 फरवरी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. शाइस्ता 16 दिनों से पुलिस को चकमा दे रही है. शाइस्ता की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहीं हैं. इसमें वह अतीक अहमद गैंग के शूटर साबिर और बल्ली के साथ नजर आ रही है. प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

प्रयागराज पुलिस के अनुसार 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल को उसके घर के बाहर घेरकर गोलियों बरसाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल के दो सरकारी गनर भी शूटआउट में मारे गए थे. इके बाद उमेश पाल की पत्नी की जया पाल की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसमें जेल में बंद अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपी बनाया गया था. वारदात में अतीक अहमद के एक बेटे के साथ ही अन्य बेटों को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा गुलाम और गुड्डू मुस्लिम को नामजद करने के साथ ही 9 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. वारदात में शामिल सभी शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

माफिया अतीक अहमद की पत्नी उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है. पुलिस और एसटीएफ की टीम अन्य आरोपियों के साथ ही शाइस्ता परवीन की भी तलाश कर रही है. इसी बीच प्रयागराज पुलिस की तरफ से शाइस्ता परवीन के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. शाइस्ता परवीन के ऊपर पहली बार किसी मामले में वांछित होने के बाद इनाम घोषित किया गया है. शाइस्ता परवीन के खिलाफ धूमनगंज थाने में उमेश पाल हत्याकांड में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले शाइस्ता परवीन के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुदकमा दर्ज हो चुका है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने खारिज की अतीक के बेटे अली की जमानत अर्जी, कहा- ऐसे अपराधी गवाहों और समाज के लिए खतरा

Last Updated :Mar 13, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.