ETV Bharat / bharat

मणिपुर विधानसभा चुनाव : हिंगांग से सीएम एन. बिरेन सिंह 18,271 वोटों से विजयी

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:32 PM IST

मणिपुर विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने है. मणिपुर में भाजपा के खाते में 32 सीटें आई हैं. वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 18,271 वोटों से जीत हासिल की है.

1
1

इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने है और कांग्रेस को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा है. मणिपुर में भाजपा के खाते में 32 सीटों आई है. जबकि कांग्रेस 5, एनपीपी 7, जदयू 6 और अन्य के खाते में 10 सीटें हैं.

मणिपुर सीएम ने पांचवीं बार जीत दर्ज की

हिंगांग विधानसभा सीट से एक बार फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 18,271 वोटों से जीत हासिल की है. हिंगांग विधानसभा क्षेत्र मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत आती है. 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर की हिंगांग विधानसभा क्षेत्र सबसे हॉट सीटों में से एक है.

इन भाजपा उम्मीदवारों को मिली जीत

एंड्रो से भाजपा उम्मीदवार थौनाओजम श्यामकुमार, बिशनपुर से कोंटौजम गोविंददास सिंह, चंदेल से एस.एस. ओलिशो, हींगांग से एन. बीरेन सिंह, हिरोक से थोकचोम राधेश्याम सिंह, हेंगलप से लेत्ज़मांग हाओकिपि, हियांग्लम से डॉ. युम्नाम राधेश्याम सिंह, कांगपोकपी से नेम्चा किपजेन, केइराव से लौरेम्बम रामेश्वर मीटी, कीसमथोंग से सपम निशिकांत सिंह, खुरई से लीशंगथेम सुसिंद्रो मैतेइ, कोंठौजम से डॉ. सपम रंजन सिंह, कुम्बी से सनसम प्रेमचंद्र सिंह, लमलाई से खोंगबंताबम इबोमचा, लंगथबल से करम श्याम, मायांग इंफाल से कोंगखम रोबिन्द्रो सिंह, नंबोल से थौनाओजम बसंता कुमार सिंह, नौरिया पखंगलक्पा से सगोलशेम केबी देवी ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस, एनपीएफ, जदयू को यहां मिली जीत

खंगाबो से सुरजाकुमार ओकराम, खुंद्रकपम से थोकचोम लोकेश्वर सिंह, थौबल से ओकराम इबोबी सिंह और वांगखेम से कीशम मेघचंद्र सिंह विजयी हुए हैं. वहीं, नागा पीपुल्स फ्रंट के चिंगाई से खाशिम वशुम नागा, काकचिंग से मयंगलमबम रामेश्वर सिंह, खेतिगाओ से शेख नूरुल हसन, लमसांग से पुखरंबम सुमति देवी, माओ से लोसी दिखो ने जीत दर्ज की है. जदयू के चुराचांदपुर से एलएम खौटे, जिरिबाम से मो. अचब उद्दीन, लिलोंग से मोहम्मद अब्दुल नसीरो ने भी जीत हासिल की.

जिरिबाम विधानसभा सीट से जदयू के मोहम्मद अचबुद्दीन और थांगमीबंद से खुमुच्छम जोयकिसन सिंह ने जीत दर्ज की.

  • #WATCH मणिपुर: भारतीय जनता पार्टी की बढ़त को देखते हुए इंफाल में पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की गई।
    #ManipurElections pic.twitter.com/DRbTuwe1cW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

  • #WATCH | Celebrations at the residence of Manipur CM N Biren Singh in Imphal as BJP leads in the state as per official EC trends. CM N Biren Singh leading in Heingang by 18,271 votes. pic.twitter.com/4AUbchWfAm

    — ANI (@ANI) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

उधर, राज्य में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी समर्थक इंफाल में जश्न मनाते नजर आए. पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की गई.

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं. वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं. इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर. वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं.

मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव हुए हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18 प्रतिशत वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल कर सकती है. एनपीपी भी 8 प्रतिशत वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

Last Updated :Mar 10, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.