ETV Bharat / bharat

कश्मीरी गुलाम नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है : फारूक अब्दुल्ला

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 5:40 PM IST

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ.फारूक अब्दुल्ला (Dr Farooq Abdullah) ने कहा कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के बलिदान और कार्य को नहीं भुला सकते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीरी गुलाम नहीं हैं बल्कि जम्मू कश्मीर का देश का ताज है और हमेशा रहेगा.

Dr Farooq Abdullah
डॉ. फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Dr Farooq Abdullah) ने कहा कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला (Sheikh Muhammad Abdullah) और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (former PM Jawaharlal Nehru) के बलिदान और निस्वार्थ सेवाओं को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग गुलाम नहीं हैं बल्कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और हमेशा ताज रहेगा.

कश्मीरी गुलाम नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम के इतर मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए ये बातें कहीं.फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जो लोग शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की आलोचना करते हैं और निरर्थक बयान देते हैं, उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह शेख अब्दुल्ला थे जिन्होंने लोगों को उनका स्थान और सम्मान दिया.

उन्होंने कहा कि आज दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां कश्मीरी अपनी काबिलियत नहीं दिखा रहे हों और ऊंचे पदों पर ना आसीन हों और इतना ही नहीं, बल्कि सिर उठाकर बात करते हैं. आज यह सब ऐसे नहीं देखा जाता, इसके पीछे कड़ी मेहनत और कुर्बानी है. डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की बहुमूल्य सेवाओं और बलिदानों को कोई भी नहीं भूल सकता और इतिहास उन्हें भूलने नहीं देगा.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इतिहास को बदला नहीं जा सकता और इतिहास गवाह है कि आज देश जवाहरलाल नेहरू की बदौलत विकसित हुआ है, जो 17 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे. एक समय भारत में सुई का भी आयात करना पड़ता था. यह जवाहरलाल नेहरू ही थे जिन्होंने देश में औद्योगिक क्रांति लाई और भारत को परमाणु शक्ति बनाया. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करने वालों को इतिहास पढ़ने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें - जम्मू, कश्मीर के मुद्दे अलग-अलग हैं : अब्दुल्ल्ला

Last Updated :Oct 28, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.