ETV Bharat / bharat

कोरोना LIVE : 24 घंटे में 87 मौतें और 3,604 नए केस, 70 हजार से ज्यादा संक्रमित

author img

By

Published : May 12, 2020, 6:47 AM IST

Updated : May 12, 2020, 6:10 PM IST

corona in india virus
प्रतीकात्मक तस्वीर.

17:21 May 12

आंध्र प्रदेश से आए 33 नए केस

आंध्र प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 33 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. राज्य में कुल 2051 लोगों का इलाज चल रहा है. 

17:05 May 12

बिहार में 800 से ज्यादा संक्रमित

बिहार से आज कोरोना संक्रमण के 34 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 801 हो गई है. 

16:30 May 12

बीएसएफ के नौ और जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के नौ और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. 

14:01 May 12

केरल से आए पांच नए केस

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि राज्य में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 529 हो गई है. इनमें से 32 लोगों का इलाज चल रहा है. 

13:15 May 12

कर्नाटक से आए 925 केस

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 925 हो गई है. इनमें से 31 लोगों की मौत हुई है और 433 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

13:04 May 12

हिमाचल में तीन और संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62 हो गई है. इनमें से 21 लोगों का इलाज चल रहा है. 

11:58 May 12

दिल्ली से 24 घंटे में आए 406 नए केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि राज्य में 13 और लोगों की मौत हुई और 406 नए केस आए. राजधानी में संक्रमितों की संख्या 7639 हो गई है. अब तक 86 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

10:51 May 12

बिहार से आए 12 नए केस

बिहार से कोरोना संक्रमण के 12 नए केस आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 761 हो गई है. 

09:55 May 12

corona in india virus
तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

देशभर में 70,000 से ज्यादा संक्रमित

भारत से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,604 नए केस आए और संक्रमण के कारण 87 लोगों की मौत हुई. नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 70,756 हो गई है. 

09:35 May 12

राजस्थान में 4000 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान से आज कोरोना संक्रमण के 47 नए केस आए और दो लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4035 हो गई है. 

06:34 May 12

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 केस सामने आए हैं जिसके बाद अभी तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

कहां कितनी मौतें
सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई. इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 863 लोगों की मौत हुई, इसके बाद गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, उत्तर प्रदेश में 80, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 53 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हो चुकी है.

तेलंगाना में 30 लोगों की मौत हो गई और हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की मौत हो गई.

झारखंड और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.

कहां कितने संक्रमित
मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह में जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 23,401 केस महाराष्ट्र से हैं. इसके अलावा गुजरात में 8,541, तमिलनाडु में 8,002, दिल्ली में 7,233, राजस्थान में 3,988, मध्य प्रदेश में 3,785 और उत्तर प्रदेश में 3,573 केस हैं. पश्चिम बंगाल में 2,063, आंध्र प्रदेश में 2,018 और पंजाब में 1,877 केस हैं.

तेलंगाना में संक्रमण के 1,275 केस, जम्मू-कश्मीर में 879, कर्नाटक में 862, बिहार में 747 और हरियाणा में 730 केस हैं.

केरल से संक्रमण के 519 केस सामने आए हैं. ओडिशा में 414, चंडीगढ़ में 174 और झारखंड में 160 केस हैं. वहीं त्रिपुरा में 152, उत्तराखंड में 68, असम में 65, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 55-55 तथा लद्दाख में 42 केस सामने आए हैं.

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 केस सामने आए हैं. वहीं मेघालय में 13, पुडुचेरी में 12 और गोवा में सात केस हैं. मणिपुर में दो केस, मिजोरम, अरुणाचल और दादर-नगर हवेली में क्रमश: संक्रमण के एक-एक केस हैं. 

देश में कुल संक्रमित 70,756 मामलों में कई विदेशी नागरिक भी हैं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें मिलान और पुष्टि का विषय है.

Last Updated :May 12, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.