Diwali 2023 : 1100 किलो फूलों से गुलजार हुआ बाबा रामदेव का समाधि स्थल, देखें Video
पोकरण (जैसलमेर). हर साल की भांति इस बार भी दीपावली पर पुष्कर से आए जीवन राम माली और उनकी टीम की तरफ से बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर का विशेष श्रृंगार किया गया. इसके लिए एक दर्जन से भी अधिक प्रकार के फूल उज्जैन, पुष्कर, जयपुर और अजमेर से मंगवाए गए. एक दर्जन से अधिक दक्ष कारिगरों की ओर से दो दिन की अथक मेहनत के बाद बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर को श्रृंगारित किया गया. देश भर से आने वाले श्रद्धालु यहां बाबा की समाधि के दर्शन करने के साथ सजाए गए फूलों को भी निहार रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से जीवन राम माली की तरफ से यहां फूलों का विशेष श्रृंगार किया जाता है. इसमें 1100 किलो फूलों का उपयोग किया गया हैं, जिनमें गुलाब, गेंदा, चमेली, लिली सहित एक दर्जन प्रजाति के फूलों का प्रयोग हुआ है. बाबा का समाधि स्थल दूर से ही श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.