ETV Bharat / state

CPA India Region Conference : सीएम गहलोत पहुंचे उदयपुर, सीपी जोशी बोले- राजस्थान को पहली बार मिली है मेजबानी

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:41 PM IST

Rajasthan Assembly Speaker Dr CP Joshi
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी

उदयपुर शहर में सोमवार से दो दिवसीय 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मलेन को लेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की मेजबानी राजस्थान को पहली बार मिली है.

सीएम गहलोत पहुंचे उदयपुर

उदयपुर. शहर में सोमवार से दो दिवसीय 9वां सीपीए (कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन) भारत क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन होगा. सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने होटल ताज अरावली में रविवार शाम मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी. उन्होंने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की ओर से विश्वभर में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की ओर से निरंतर लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की स्थापना 1911 में हुई थी. 1948 में इसका वर्तमान स्वरूप अस्तित्व में आया. वर्तमान में 180 से अधिक विधान मण्डल इसके सदस्य हैं और भौगोलिक दृष्टि से यह 9 अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का भी राजस्थान राज्य से होना हम सभी के लिए गर्व की बात है.

पढ़ें. CPA IRC in Udaipur : झीलों की नगरी में लोकतंत्र सशक्तिकरण पर महामंथन, लोकसभा अध्यक्ष आज आएंगे उदयपुर

राजस्थान को मिल रहा मेजबानी का अवसरः डॉ. जोशी ने कहा कि राजस्थान को इस सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर पहली बार मिला है. उदयपुर निरंतर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का गवाह रहता है. उदयपुर त्याग और बलिदान की भूमि है और यहां की गाथाएं पूरी दुनिया में सुनाई देती हैं. इसके अलावा यहां की कला और संस्कृति भी आकर्षण का केंद्र है.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी

दो सत्रों में होगी चर्चाः डॉ. जोशी ने कहा कि 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन 21 और 22 अगस्त को होगा. इस दौरान दो सत्र होंगे. प्रथम सत्र में डिजिटल सशक्तिकरण, गुड गवर्नेंस की दिशा में जनप्रतिनिधियों के कौशल को और अधिक बेहतर बनाने और वर्तमान युग की चुनौतियों में जनप्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर चर्चा होगी. इसी प्रकार दूसरे सत्र में लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश को मजबूत करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा होगी.

पढे़ं. Congress Meeting in Jaipur : बैठक में शामिल पर सियासी दूरी बरकरार, इलेक्शन कमेटी की बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की इस तस्वीर की चर्चा

उपराष्ट्रपति समेत ये लेंगे भागः उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश उदयपुर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 17 विधानसभा अध्यक्ष, 13 विधानसभा उपाध्यक्ष, 3 विधानपरिषद सभापति और 5 विधानपरिषद उपसभापति आ चुके हैं. कुल डेलीगेट्स की संख्या 46 है. इस दौरान राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के मुख्यालय लंदन से अध्यक्ष और सचिव भी उदयपुर पहुंच गए हैं.

राजस्थान शाखा ने किए उल्लेखनीय कार्यः डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा ने पिछले पांच वर्ष में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. इन वर्षों में 11 सेमीनार आयोजित किए गए, जिनमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. अब हमारा लोकतंत्र 75 वर्ष से अधिक पुराना हो चुका है, निरंतर इसमें सुधार आ रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण कानून निर्माण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. विधायिका आमजन के प्रति सीधे जवाबदेह है, ऐसे में हमारा दायित्व है कि निरंतर ऐसे कानूनों का निर्माण हो, जिससे देश आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभा में गुणवत्तापूर्ण चर्चाएं जरूरी हैं.

सीएम पहुंचे उदयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन भाग लेने के लिए रविवार को उदयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि यह उदयपुर के लिए बड़ी बात है कि इतना बड़ा आयोजन यहां हो रहा है. उदयपुर एक खूबसूरत शहर है. यहां होने वाला यह आयोजन एक उपलब्धि है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मेवाड़-बागड़ की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

Last Updated :Aug 20, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.