ETV Bharat / state

पाली के NH-162 पर जीप और बाइक की भिड़ंत, 1 युवक की मौत

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:03 PM IST

पाली के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर सेन्दड़ा सरहद के पास जीप और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक का ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

sirohi news, rajasthan news
NH-162 पर सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत

जैतारण (पाली). पाली के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 (NH-162) पर सेन्दड़ा थाना क्षेत्र में जीप और एक बाइक की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बाइक पर सवार युवक की भी मौत हो गई.

sirohi news, rajasthan news
NH-162 पर सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत

हेड कांस्टेबल रामाराम ने बताया कि, बुधवार दोपहर को बिराटिया खुर्द के रहने वाला 20 साल का साबूदीन पुत्र सतार मोहम्मद बाइक से अपने गांव बिराटिया खुर्द से ब्यावर की ओर जा रहा था. तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 (NH-162) पर सेंदड़ा सरहद के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ उसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रेफर कर दिया. लेकिन अजमेर ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक का ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ेंः SPECIAL: NCR योजना के तहत पानी के लिए खर्च हुए 278 करोड़ रुपए, लेकिन अलवर की जनता को नहीं मिला फायदा

बताया जा रहा है कि, जब टक्कर हुई उस समय बोलेरो गाड़ी चालक लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चला रहा था. बोलेरो गाड़ी चालक की गलती के कारण बाइक सवार युवक की जान गई है. ऐसे में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. साथ ही रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी आश्वासन दिया है कि, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated :Jun 17, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.