ETV Bharat / state

Weather Forecast : सीकर में सर्दी का सितम शुरू, इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 8:44 AM IST

Weather Forecast
Weather Forecast

Sikar Weather Update, सीकर में 7.5 डिग्री के साथ इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. दीपावली पर्व के साथ ही तेज सर्दी की शुरुआत हो गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. सीकर में दीपावली पर्व के साथ ही तेज सर्दी की शुरुआत हो गई है. मौसम केंद्रों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में शुष्कता बढ़ने के साथ सर्दी का असर बढ़ेगा.

सीकर में मंगलवार सुबह तेज सर्दी रही नम हवाएं चलने के कारण वातावरण सर्द रहा. वहीं, दोपहर में बादलों की लुका छुपी के बीच सर्दी महसूस की गई. दिन ढलते ही सर्दी बढ़ने लगी. बादलों के दबाव और धुंध के कारण दिन भर तापमान में कमी रही. मंगलवार सुबह तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं बुधवार सुबह चार डिग्री की गिरावट हुई दर्ज की गई. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें : Rajasthan Weather Forecast: सुबह-शाम ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट की संभावना

जबकि फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार वर्ष 2023 के सीजन का बुधवार को सबसे कम तापमान (7.5 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है. वर्ष 2022 में यह तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस 16 नवंबर को दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बादलों का दबाव बना रहने से मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान शेखावाटी इलाके में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पढ़ें : Nahargarh Biological Park : वन्यजीवों की डाइट में बदलाव, सर्दी से बचाव के लिए विशेष प्रबंध

पढ़ें : Health Tips: सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचाव और फिटनेस बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.