ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा विवाद पर पायलट ने मोदी सरकार को घेरा, ERCP को लेकर कही ये बात

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 10:23 AM IST

Sachin Pilot on India China border dispute
सचिन पायलट

प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Sachin Pilot on India China border dispute) साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार को चीन विवाद पर विपक्ष से बात करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ERCP पर केंद्र सरकार भ्रम फैला रही है.

पायलट ने मोदी सरकार को घेरा

सवाई माधोपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का कारवां प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास तक पहुंच चुका है. बुधवार सुबह सफर की शुरुआत के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कई मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा. सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि भारत और चीन सीमा पर विवाद (Indian and Chinese troops clash in Tawang) के 5 दिन बाद सरकार का स्टेटमेंट आना कई तरह के सवाल खड़े करता है.

हालांकि, सरकार के जवाब में कुछ भी नया नजर नहीं आता है. सरकार को इस मुद्दे पर विपक्ष को विश्वास में लेकर चर्चा करनी चाहिए. पायलट ने कहा कि इस विषय पर पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन बिना पारदर्शिता के भला कैसे आगे बढ़ा जा सकता है. केंद्र सरकार को सच्चाई के साथ चर्चा शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीमा पर चीन अतिक्रमण करना चाहता है, तो पूरा देश मिलकर इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

पढ़ें- चीन-भारत ​सैनिकों की भिड़ंत पर संसद में हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने कहा-एफसीआरए पर सवाल से बचना चाहती थी कांग्रेस

ERCP प्रोजेक्ट पर कही ये बात- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच 16 दिसंबर को दौसा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इसके बीच मंगलवार को ERCP को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान के बीच सचिन पायलट ने फिर सवाल खड़े किए.

गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर मांग उठ रही थी और राहुल गांधी का कारवां फिलहाल पूर्वी राजस्थान में ही है. इस लिहाज से आने वाले वक्त में ERCP पर सियासत और बयानबाजी का दौर देखा जा सकता है. इस बीच पायलट का आरोप है कि केंद्र सरकार हिस्सेदारी की बात करके इस मसले पर भ्रम पैदा कर रही है. भाजपा पूरी तरह से इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति कर रही है, जो कि ठीक नहीं है.

पढ़ें- गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला...कहा- पीने का पानी देने के लिए गहलोत सरकार पर पैसे नहीं, भ्रष्टाचार के लिए मोबाइल जैसी रेवड़ियां बांटी जा रही हैं

पायलट ने आरोप लगाया कि वक्त रहने के बाद भी इस मामले में मोदी सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया. जबकि प्रधानमंत्री मोदी दो बार राजस्थान आकर इस मसले पर कमिटमेंट दे चुके हैं. जबकि अब रेशो की बात करके केंद्र सरकार मामलें को फंसा रही है. सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है, उस पर उन्हें कायम भी रहना चाहिए. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे रेस्पॉन्स को लेकर भी पायलट ने खुशी जताई और कहा कि यात्रा में अपार जनसमूह उमड़ रहा है. राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं उनको देशवासी और प्रदेश वासी स्वीकार भी कर रहे हैं.

Last Updated :Dec 14, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.