ETV Bharat / state

UPSC एग्जाम में सिलेक्शन के लिए पत्नी ने पहली ही सालगिरह पर पति से मांगा तलाक, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी - Wife Demands Divorce For Upsc

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 7:26 AM IST

यूपीएससी एग्जाम में तलाक कोटे का फायदा उठाने के लिए पत्नी ने शादी की पहली सालगिरह पर तलाक मांग लिया. पति का आरोप है कि पत्नी ने शादी के बाद से ही उस पर तलाक का दबाव बनाना शुरू कर दिया था. पति ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया है.

WIFE DEMANDS DIVORCE FOR UPSC
पत्नी ने पहली ही सालगिरह पर पति से मांगा तलाक (फोटो : ईटीवी भारत)

जयपुर. शादी की पहली सालगिरह पर पति अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए उसके घर पर गया, तो पत्नी ने ऐसा झटका दिया कि पति के होश उड़ गए. पत्नी ने यूपीएससी परीक्षा में तलाक कोटे का फायदा लेने के लिए पति से तलाक मांग लिया. पति ने जयपुर के करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पति का आरोप है कि तलाक देने से इनकार किया, तो पत्नी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी. पीड़ित ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पत्नी ने भी प्रतापगढ़ में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है.

करधनी थाने के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार के मुताबिक कालवाड़ रोड निवासी युवक ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी प्रतापगढ़ की रहने वाली है. एक साल पहले उसकी हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी. परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी ने यूपीएससी में तलाक कोटे का फायदा उठाने के लिए तलाक मांगा है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह फोटोग्राफी का काम करता है. वर्ष 2013 में प्रतापगढ़ गया था, जहां पर युवती से मुलाकात हुई थी. वर्ष 2016 में युवती पढ़ाई के लिए जयपुर में आ गई थी. यहां पर उसने युवती को कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करवाई. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया. वर्ष 2021 में दोनों ने सगाई कर ली. सितंबर 2022 में परिवादी की पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई. नौकरी लगने के बाद पत्नी ने कहा कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करना चाहती है, अगर करवा सको तो शादी कर लूंगी. फरवरी 2023 में प्रतापगढ़ में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. शादी के बाद विदा होकर दोनों जयपुर आ गए.

इसे भी पढ़ें- पति से इतना नाराज हुई पत्नी कि भाइयों से करवा दी धुनाई, जानिए क्या है मामला - husband beaten by wife brothers

झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती थी पत्नी : पीड़ित का आरोप है कि जयपुर आने के बाद उसकी पत्नी ने दूसरे ही दिन कहा कि एक साल बाद दोनों सहमति से तलाक ले लेंगे, क्योंकि यूपीएससी एग्जाम में तलाक कोटे का फायदा मिलेगा. पति ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पत्नी अपने पीहर प्रतापगढ़ चली गई. परिवादी का कहना है कि जब शादी के 1 साल बाद वह शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए अपनी पत्नी के पास प्रतापगढ़ पहुंचा, तो उसने तलाक मांगा और मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पत्नी बोली - दहेज मांग रहे थे : वहीं उसकी पत्नी का आरोप है कि दोनों के बीच रिश्ते में दरार पड़ गई है. काफी प्रताड़ित किया था. शादी भी दबाव बनाकर की गई थी. पत्नी का आरोप है कि इमोशनली ब्लैकमेल करके जबरदस्ती शादी की थी. शादी के बाद दहेज की मांग की गई. इसके बाद प्रतापगढ़ जिले में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.