ETV Bharat / state

Road Accident in Pratapgarh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 9:50 AM IST

प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ रोड पर बुधवार (16 फरवरी 2022) रात करीब 1 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बकवास के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक सवार ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को अपनी चपेट में (Road Accident in Pratapgarh) ले लिया. बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

Road Accident in Pratapgarh
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ रोड हुआ हादसा (Road Accident in Pratapgarh) बेहद दर्दनाक था. इसमें एक का शव मौके पर ही गिर गया वहीं दूसरे व्यक्ति के शव को ट्रक सवार करीब 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए बमोतर गांव तक (High speed truck hits bike 2 died on the spot) पहुंच गया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे व्यक्ति के शव को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित लोगों ने एक अन्य ट्रक पर भी पथराव कर के उसके शीशे फोड़ दिए. ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले (Truck set on fire after Pratapgarh accident) करने के बाद मौके पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

पढ़ें- Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

घटना की सूचना पर शहर कोतवाल रविंद्र सिंह शहीद बड़ी तादाद में पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश करने के बाद नगर परिषद की दमकल से ट्रक की आग बुझा कर यातायात को सुचारु रुप से चालू किया. घटना के बाद एएसपी चिरंजीलाल भी मौके पर पंहुचे और करीब घटना के एक घंटे बाद जाम को खुलवाया गया.

पढे़ं- Pratapgarh jail prisoner sent to remand : खुद की हत्या की योजना बनाने वाला कैदी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

इस दौरान मुख्य मार्ग एनएच 113 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार के साथ जाम लगा रहा. ट्रक में आग लगने से ट्रक में रखा सामान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया साथ ही ट्रक की चपेट में आई बाइक भी जलकर राख हो गई. फिलहाल मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस कारणों का पता लगा फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

Last Updated :Feb 17, 2022, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.