ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:28 PM IST

NH 123 के पास उत्तर प्रदेश सीमा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक का टक्कर (Car bike accident in Dholpur) मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Car bike accident in Dholpur
एनएच 123 पर सड़क हादसा

धौलपुर. एनएच 123 के पास उत्तर प्रदेश सीमा में तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार 3 जनों को टक्कर (Road accident in Dholpur) मार दी. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. दो महिलाओं को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव खेमरी के विजेंद्र सिंह उसकी पत्नी गंगावती और रामबरन एक बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश सीमा में सिद्ध बाबा के दर्शन करने गए थे. तीनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे. चंसौरा गांव के पास धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों 15 फीट दूर जाकर खेतों में गिर गए.

पढ़ें: Accident in Jaipur : कुंई की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की मौत

घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. उपचार के दौरान विजेंद्र ने दम तोड़ दिया. वहीं दोनों महिलाओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर किया है. पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. डेड बॉडी को कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश की जगनेर थाना पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.