ETV Bharat / state

सरेआम बाइक पर अश्लील हरकत करते दिखा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - Obscene Acts On Bike

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 3:46 PM IST

Love Couple Arrested In Kota, कोटा पुलिस ने एक युवक और युवती को सरेआम सड़क पर चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बुधवार रात को दोनों का एक वायरल वीडियो सामने आया था. उसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Love Couple Arrested In Kota
कोटा में प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. कोटा शहर के बूंदी रोड का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक-युवती मोटरसाइकिल पर अश्लील हरकत करते नजर आए. इस वीडियो को मोटरसाइकिल के पीछे चल रहे एक अन्य वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, कोटा रजिस्टर्ड बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी लड़के-लड़की से माफी भी मंगवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, वीडियों में दोनों इस तरह का कृत्य आगे से नहीं करने की बात कह रहे हैं.

सिटी पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी युवक-युवती के खिलाफ 294 ए सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का दर्ज किया गया है. साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब एक मिनट 14 सेकंड का है. इसमें युवक तेज गति से सड़क पर बाइक दौड़ाता नजर आया. जबकि युवती उसके पीछे बैठी थी और सरेआम दोनों अश्लील हरकत करते नजर आए. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे कृत्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

इसे भी पढ़ें - Bari Molestation Case : स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बालिकाओं से युवक करते थे छेड़खानी और अश्लील हरकत, मामला दर्ज

नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. इसके बाद गुरुवार सुबह कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवक-युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी लड़के-लड़की से माफी मंगवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, वीडियों में दोनों इस तरह का कृत्य आगे से नहीं करने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.