ETV Bharat / state

नागौर: डीडवाना एसबीआई के कैश काउंटर से किशोर ने दिनदहाड़े चुराए 5 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद वारदात

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 7:45 PM IST

नागौर के डीडवाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार को एक नाबालिग दिनदहाड़े कैश काउंटर से 5 लाख रुपए चुरा ले गया. बैंक प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिर नाबालिग की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. फिलहाल, उसका कोई सुराग नहीं लगा है.
theft in bank, नागौर न्यूज
एसबीआई के कैश काउंटर से 5 लाख रुपए चोरी

नागौर. डीडवाना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार को एक शातिर नाबालिग ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कैश काउंटर से पांच लाख रुपए उड़ा लिए. घटना के वक्त कैशियर किसी काम से दूसरे काउंटर पर गया हुआ था. मौका देखकर एक किशोर वारदात को अंजाम देकर भाग गया. जब वापस आया तो काउंटर के नीचे रखे पांच लाख रुपए वहां नहीं थे. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक किशोर रुपए उठाकर भागता हुआ दिख रहा है.

एसबीआई के कैश काउंटर से 5 लाख रुपए चोरी

दिनदहाड़े बैंक के कैश कॉउंटर से रुपए चोरी होने की इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और किशोर की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन फिलहाल किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है. बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- जयपुरः शोरूम से लाखों की चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, वारदात CCTV में कैद

बैंक में सुरक्षा इंतजाम के सवाल पर मैनेजर हितेश गुप्ता का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हैं. लेकिन इतनी बड़ी वारदात होने से साफ है कि कहीं न कहीं चूक तो हुई है. वहीं कैशियर भवानी सिंह का कहना है कि सीसीटीवी में जो किशोर रुपए लेकर भागता हुआ दिख रहा है, उसे पहले कभी बैंक में नहीं देखा गया था. लेकिन, दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात होने से साफ है कि पूरी तैयारी और रैकी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

Intro:नागौर जिले के डीडवाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आज एक नाबालिग दिनदहाड़े कैश काउंटर से 5 लाख रुपए चुरा ले गया। बैंक प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिर नाबालिग की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। फिलहाल, उसका कोई सुराग नहीं लगा है।Body:नागौर. डीडवाना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आज एक शातिर नाबालिग ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कैश काउंटर से पांच लाख रुपए उड़ा लिए। घटना के वक्त कैशियर किसी काम से दूसरे काउंटर पर गया हुआ था। मौका देखकर एक किशोर वारदात को अंजाम देकर भाग गया। जब वापस आया तो काउंटर के नीचे रखे पांच लाख रुपए वहां नहीं थे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक किशोर रुपए उठाकर भागता हुआ दिख रहा है।
दिनदहाड़े बैंक के कैश कॉउंटर से रुपए चोरी होने की इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और किशोर की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन फिलहाल किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है। बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है।Conclusion:बैंक में सुरक्षा इंतजाम के सवाल पर मैनेजर हितेश गुप्ता का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हैं। लेकिन इतनी बड़ी वारदात होने से साफ है कि कहीं न कहीं चूक तो हुई है। इधर, कैशियर भवानी सिंह का कहना है कि सीसीटीवी में जो किशोर रुपए लेकर भागता हुआ दिख रहा है। उसे पहले कभी बैंक में नहीं देखा गया था। लेकिन, दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात होने से साफ है कि पूरी तैयारी और रैकी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
.......
बाईट 01- भवानी सिंह, कैशियर, एसबीआई, डीडवाना।
बाईट 02- हितेश गुप्ता, मैनेजर, एसबीआई, डीडवाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.