ETV Bharat / state

दशहरा मैदान में शुरू हुई बूंदाबांदी, तेज बारिश आई तो बिगड़ सकता है रावण दहन का रंग

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 6:19 PM IST

दशहरा मैदान में शुरू हुई बूंदाबांदी
दशहरा मैदान में शुरू हुई बूंदाबांदी

कोटा में मौसम ने अचानक करवट ली है. शहर के कई इलाकों में तेज बारिश का (Ravana Dahan program in Kota) क्रम शुरू हो गया है. वहीं दशहरा मैदान में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है. बारिश तेज होने पर मेले का मजा किरकिरा हो सकता है.

कोटा. शहर में बुधवार को राष्ट्रीय मेला दशहरा 129वें के तहत रावण दहन होगा. रावण का 75 फीट (Ravana Dahan program in Kota) और मेघनाथ और कुंभकरण के 50-50 फीट ऊंचे पुतले खड़े किए गए हैं. बुधवार रात को 7:40 से 8:40 के बीच में रावण दहन होगा. इसके पहले भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण जी की सवारी गढ़ पैलेस से राजसी वैभव के साथ दशहरा मैदान पहुंचेगी. लेकिन सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू है. इससे रावण दहन में दिक्कत आ सकती है.

कोटा शहर के कई इलाकों में तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया है. लेकिन फिलहाल दशहरा मैदान में (Rainfall in Kota on Vijayadashmi) केवल हल्की बूंदाबांदी हुई है. अगर दशहरा मैदान में भी तेज बारिश होती है तो रावण दहन में दिक्कत आ सकती है. रावण के कुनबे को पानी से बचाने के लिए ढकने के लिए इतना बड़ा कवर भी नहीं है. बारिश के चलते नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन भी चिंतित है.

पढ़ें. Dussehra in Bharatpur: 52 फुट के रावण के पुतले का किया जाएगा दहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.