ETV Bharat / state

Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 7:44 PM IST

कोटा के गुमानपुरा इलाके में बदमाशों ने एक कर्मचारी से 31 लाख रुपए लूट (Miscreants Looted 31 Lakhs) लिए, साथ ही उसे चाकू मारकर घायल भी कर दिया. घायल का इलाज चल रहा है.

Miscreants Looted 31 Lakhs
Loot in Kota

कर्मचारी से 31 लाख रुपए लूटे

कोटा. शहर की गुमानपुरा इलाके में बुधवार को चाकू और बंदूक के बल पर व्यापारी के कर्मचारी से 31 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. इस दौरान बदमाशों ने चाकू मारकर कर्मचारी को घायल भी कर दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह पूरा घटनाक्रम रावतभाटा रोड पर गुमानपुरा सिंधी धर्मशाला के नजदीक सिंधी कॉलोनी एरिया का है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

कर्मचारी ने काफी देर पकड़े रखा बैग : सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक सवार 5 बदमशों ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार जीतू पर हमला कर दिया. उन्होंने पहले जीतू पर चाकू से हमला किया फिर उसको नीचे गिरा दिया. इस दौरान जीतू ने बैग को काफी देर तक पकड़े रखा. कुछ देर के संघर्ष के बाद बदमाश पैसों से भरा बैग छीनकर फरा हो गए. महज 30 सेकेंड में बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. सभी बदमाश नकाबपोश थे.

पढ़ें. Crime in Jaipur : बाइक पर आए तीन बदमाशों ने मारपीट कर 30 हजार रुपए लूटे, मोबाइल भी लेकर भागे

घायल का इलाज जारी : घटना की जानकारी मिलने पर पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ और सीआई मुकेश मीणा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. घायल सोनू को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए भेजा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

पुलिस अलर्ट मोड में : डीएसपी अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नाकेबंदी कराई गई है. सीसीटीवी में 5 नकाबपोश बदमाश बाइक पर नजर आ रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या ज्यादा हो सकती है. ऐसे में पुलिस सभी तरह से अलर्ट मोड में है. इस घटना में शहर के अभय कमांड सेंटर के कैमरे भी देखे जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके.

उधार लेकर गया था कर्मचारी : जिंदल सेल्स के मालिक नितेश जिंदल का कहना है कि विनय गोयल का कर्मचारी जीतू उधार राशि लेकर जा रहा था. विनायक गोयल के पिता के बर्तन का कारोबार है. राशि उनके साले निखिल जिंदल ने विनय गोयल के कर्मचारी जीतू को दी थी. जीतू स्कूटी से पैसा लेकर जा रहा था, इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ लूटपाट की है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.