ETV Bharat / state

Crime in Jaipur : बाइक पर आए तीन बदमाशों ने मारपीट कर 30 हजार रुपए लूटे, मोबाइल भी लेकर भागे

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 3:22 PM IST

Crime in Jaipur
रामनगरिया पुलिस थाना

राजधानी जयपुर के रामनगरिया इलाके में एक युवक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात सामने आई है. उसकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. वहीं, एक दूसरे मामले में मनचलों पर निर्भया का डंडा चला है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामनगरिया इलाके में एक युवक के साथ मारपीट कर मुंह बांधने और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर मुंह बांध दिया और 30 हजार रुपए लूटकर ले गए. बदमाश उसका मोबाइल भी ले गए. अब उसने रामनगरिया थाने में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

रामनगरिया थानाधिकारी छुट्टन लाल ने बताया कि वाटिका रोड पर गणेश विहार के कल्याण स्टैंड निवासी सोनू योगी ने गुरुवार को थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया है कि वह 30 मई को रात करीब 11 बजे वाटिका से कानोता जा रहा था. इस दौरान निलयकुंज सिरोली के पास एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे अकेला देखकर रोक लिया और मारपीट कर मुंह बांध दिया. इसके बाद उन्होंने उसे डरा-धमकाकर तीस हजार रुपए लूट लिए और मोबाइल भी ले लिया. थानाधिकारी छुट्टन लाल का कहना है कि युवक की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें : मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कांस्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त, श्रीगंगानगर में अफीम संग हुई थी गिरफ्तार

तकनीक के आधार पर बदमाशों की तलाश : पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही पीड़ित का मोबाइल भी बदमाश अपने साथ ले गए हैं. उसकी डिटेल के आधार पर तकनीकी रूप से साक्ष्य जुटाकर बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित सोनू योगी मूल रूप से दौसा जिले के देवली गांव का रहने वाला है और अभी वाटिका रोड पर गणेश विहार में कल्याण स्टैंड के पास रहता है.

मनचलों पर निर्भया का डंडा : राजधानी जयपुर में स्कूलो बच्चियों और महिलाओं पर गलत नजर डालकर छेड़खानी करने वालों को निर्भया टीम ने सबक सिखाते हुए दो युवकों को हवालात पहुंचाया है. एक युवक को जलमहल की पाल और दूसरे को सेंट्रल पार्क से गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि ऑपरेशन सेफर सिटी और सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत असामाजिक तत्वों पर निर्भया स्क्वॉड की सिविल टीम लगातार नजर रख रही हैं.

जलमहल की पाल पर दो लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म में थी. वो फोन पर किसी से बात कर रही थी. वहां पर एक लड़का आया और उनकी तरफ गलत इशारे करने लगा. वह उनका पीछा करते हुए अभद्र टिप्पणियां कर रहा था. वहां तैनात निर्भया टीम की ब्रह्मा और सरोज ने उसे मना किया तो वह टीम से उलझने लगा. इस पर युवक मोहम्मद खालिद को ब्रह्मपुरी थाने में गिरफ्तार करवाया गया है. इसी तरह सेंट्रल पार्क में एक महिला पर बुरी नजर डालने वाले युवक को भी निर्भया टीम ने हवालात पहुंचा दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.