ETV Bharat / state

Loot in Dholpur : बातों में उलझाकर पैसों और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने की नाकाबंदी

author img

By

Published : May 17, 2023, 4:44 PM IST

Updated : May 17, 2023, 4:51 PM IST

धौलपुर में दो बदमाश दंपती से आभूषण और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. दोनों युवकों ने पहले दंपती को बातों में उलझाया और वारदात को अंजाम दिया.

Loot in Dholpur
Loot in Dholpur

पैसों और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को दो बदमाशों ने एक दंपती को बातों में उलझाकर उनके रुपए और आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटना के बारे में पीड़ित दंपती से जानकारी ली. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

सहायक उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि बाड़ी उपखंड के कांसपुरा के रहने वाले भगवानदास कुशवाह अपनी पत्नी कमला और अन्य परिजनों के साथ बुधवार को बैंक से रुपए निकालने आए थे. पीड़ित ने अपनी पत्नी कमला के खाते से एक लाख चार हजार रुपए निकाले और बैग में रख लिए. इसके बाद सभी अपने गांव जाने के लिए बाड़ी कस्बे के गुमट इलाके के गर्ल्स स्कूल के सामने बैठे हुए थे. इस बीच पीड़ित की पत्नी कमला पीने के लिए पानी लेने चली जाती है.

पढ़ें. ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाश, व्यापारी के बेटे से मांगा पानी, फिर पैसों से भरा बॉक्स लेकर फरार

उन्होंने बताया कि इस दौरान दो युवक वहां आते हैं और समय पूछने के बहाने पीड़ित को बातों में उलझा देते हैं. इस बीच दूसरा युवक मौका पाकर पीड़ित के हाथ से बैग लेकर अपने साथी के साथ फरार हो जाता है. पीड़ित के अनुसार बैग में एक लाख चार हजार रुपए के अलावा आधा किलोग्राम की दो करधनी, आधा किलोग्राम के खडुआ, बैंक पास बुक, चेक बुक और कागजात मौजूद थे. पीड़ित ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

Last Updated : May 17, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.