ETV Bharat / state

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने गर्भवती महिलाओं को बांटे पोषाहार किट, कही ये बड़ी बात...

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:24 PM IST

Lok Sabha Speaker Om Birla in Kota
Lok Sabha Speaker Om Birla in Kota

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला रविवार को कोटा दौरे (Lok Sabha Speaker Om Birla in Kota) रहे, जहां उन्होंने सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बिड़ला ने गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार किट का वितरण किया.

कोटा. जिले के इटावा नगर के अखाड़ा बालाजी मंदिर के सामुदायिक (Birla distributed nutritional kits) भवन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बिड़ला ने गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार किट का वितरण किया. साथ ही मौके पर मौजूद गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि सृष्टि के निर्माण में अग्रणी रहने वाली महिलाओं को कुपोषण से बचाने और उनके बच्चे के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि वह महिला ही है जो त्याग, तपस्या, बलिदान हर जगह पर आगे रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है. ऐसे में इन महिलाओं को कुपोषण से बचाना हमारी जिमेदारी है.

वहीं, इस मौके पर हरिकृष्ण बिड़ला, नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, प्रधान रिंकू मीणा और डॉ. विपिन योगी ने मंच से सुपोषित मां अभियान को लेकर महिलाओं को जागृत किया. इधर, (distributed nutritional kits to pregnant women) गर्भवती महिला को दिए गए किट में आटा, चना, मूंग साबूत, तेल मूंगफली, मिक्स दाल, मेथी दाना, सोयाबड़ी, मूंगफली के दाने, बेसन समेत अन्य पोषण आहार शामिल रहे. साथ ही बताया गया कि ये किट हर महीने गर्भवती महिलाओं को नौ महीने तक दिया मिलता रहेगा. इसके अलावा हर महीने नियमित रूप से मेडिकल चेकअप की भी व्यवस्था रहेगी.

इसे भी पढ़ें - कोटा-बूंदी की हर मां को सुपोषित करने का संकल्प, स्पीकर बिरला और केंद्रीय मंत्री ईरानी ने किया सुपोषण अभियान का आगाज

इससे पूर्व स्पीकर बिड़ला ने अयाना में प्रबुद्धजनों से जनसंवाद किया. जहां उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो एक संवैधानिक पद पर होने के नाते सियासी (suposhit maa abhiyan in kota) बात नहीं करेंगे. लेकिन जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश हमेशा करते रहेंगे. जन संवाद के दौरान लोगों ने कई समस्याओं का भी जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.