ETV Bharat / city

कोटा-बूंदी की हर मां को सुपोषित करने का संकल्प, स्पीकर बिरला और केंद्रीय मंत्री ईरानी ने किया सुपोषण अभियान का आगाज

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 6:56 PM IST

कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर शनिवार को सुपोषण अभियान शुरू हुआ है. इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से किया गया. 11 माह तक जन सहभागिता के जरिए महिलाओं को पोषक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

kota news, कोटा की खबर
कोटा-बूंदी के हर मां को सुपोषित करने का संकल्प

कोटा. जिले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर शनिवार को सुपोषण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने की. इस कार्यक्रम को भामाशाह मंडी की ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से चलाया जाएगा.

कोटा-बूंदी के हर मां को सुपोषित करने का संकल्प

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की हर मां और हर बच्चे को सुपोषित करेंगे. इस अभियान को 1000 महिलाओं और किशोरियों के साथ शुरू किया गया है. इसके तहत 11 महीने तक जन सहभागिता के जरिए महिलाओं को पोषक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उनके बच्चे स्वस्थ्य और कुपोषित रहित हों.

पढ़ें- कोटा में हुआ 'नेशनल अचीवमेंट सर्वे', शिक्षा की गुणवत्ता जांचने ली गई बच्चों की परीक्षाएं

गांव-ढाणी तक पहुंचेगा अभियान

ओम बिरला ने कहा कि यह अभियान कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के हर गांव-ढाणी तक पहुंचेगा और जबतक हर मां को पोषक भोजन नहीं मिल जाता, तबतक यह अभियान चलता रहेगा. ताकि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सके. साथ ही कहा कि जो किट महिलाओं को दिए जा रहे हैं, उसमें 17 किलो पौष्टिक आहार सामग्री है, जो कुपोषण को खत्म करने के लिए मददगार बनेगी.

'दूसरे सांसद भी ऐसा अभियान चलाएं'

बिरला ने कहा कि ये अभियान इसीलिए शुरू किया गया है कि हर मां और बच्चा स्वस्थ रहे. इसमें प्रत्येक मां को 11 महीने तक उचित भोजन सामग्री, मेडिकल चेकअप, दवाइयां और एनीमिया की कमी को देखते हुए उसे पोषित किया जाएगा, ताकि मां स्वस्थ रहें और आने वाला बच्चा भी स्वस्थ हो.

इस कार्यक्रम को जनता के सहयोग से एक आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि अन्य लोकसभा सदस्य भी इसका प्रयास अपने-अपने क्षेत्र में करें.

स्वच्छता भी है, सुपोषण में शामिल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुपोषण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय है कि मां के पोषण की जिम्मेदारी समाज को सौंपी गई है. मां का पोषण और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी बच्चे भी स्वस्थ होंगे. साथ ही कहा कि कुपोषण मात्र भोजन तक ही सीमित नहीं रहता, स्वच्छता भी सुपोषण में आती है.

अगर बच्चा हाथ धोकर खाना खाए तो वो कुपोषण से बचता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ अच्छा आहार और स्वच्छ जल भी शामिल होना चाहिए. यह हमारे प्रयास हैं, इससे मां और बच्चे दोनों सुपोषित रहेंगे.

पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचे कोटा, 'मां सुपोषित' अभियान में लेंगे भाग

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी, देहात मुकुट नागर, कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय और जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.