ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: 6 अप्रैल से परीक्षा, NIT की एक सीट के लिए 50 स्टूडेंट्स में होगा कम्पटीशन

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:19 PM IST

जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है. इसके लिए 9 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में एक एनआईटी की हर एक सीट के लिए 50 स्टूडेंट्स के बीच (50 students for Every seat in NIT) कम्पटीशन होगा.
JEE MAIN 2023
जेईई मेन 2023

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 अप्रैल की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तैयारियां पूरी कर ली है. जेईई मेन के जरिए बीई-बीटेक के लिए परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 व 15 अप्रैल को होगी, जबकि 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. परीक्षाएं दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के बीच में होगी. अप्रैल परीक्षा के लिए 9 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के आधार पर मिलने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) की संख्या करीब 24 हजार हैं. ऐसे में एनआईटी की हर सीट के लिए करीब 50 स्टूडेंट्स के बीच कम्पटीशन है. जेईई-मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख तक पहुंच गई है. यह बीते साल से 1 लाख ज्यादा है. साल 2023 में जनवरी परीक्षा के लिए 9 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे जबकि अप्रैल परीक्षा के लिए 3 लाख 20 हजार नए स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट में परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने भरा अप्रैल अटेंप्ट का रजिस्ट्रेशन फार्म, पेश आ सकती हैं ये दिक्कतें

राजस्थान के 17 शहरों में होगी परीक्षा : देश के 315 और विदेश में 15 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. राजस्थान में भी 17 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर व उदयपुर शामिल हैं. पहले दिन कोटा शहर में दो परीक्षा केंद्र शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, रानपुर व राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन, झालावाड़ रोड में परीक्षा होगी.

यह बरतें सावधानियां :
1. एडमिट कार्ड के रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचे.
2. एग्जाम सेंटर में आधे घंटे पहले से बंद हो जाएगा प्रवेश.
3. एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड पर दिए बारकोड रीडर से स्टूडेंट को लैब आवंटित होगी.
4. लैब में कम्प्यूटर सिस्टम पर 10 मिनट पहले करें लॉगिन.
5. परीक्षा केंद्र के भीतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोटे सोल के जूते, बड़े बटन वाले जैकेट व कैलकुलेटर आदि प्रतिबंधित हैं.
6. विद्यार्थी पारदर्शी पेन, पानी की बोतल, सैनिटाइजर और एडमिट कार्ड के साथ ले सकता है प्रवेश.
7. विद्यार्थी को अपने साथ ओरिजिनल आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा.
8. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.