ETV Bharat / state

दिवाली-छठ पूजा के लिए जोधपुर के भगत की कोठी से स्पेशल वीकली ट्रेन 8 नवंबर से

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 11:23 PM IST

weekly special trains for Diwali and Chhath puja
भगत की कोठी से स्पेशल वीकली ट्रेन

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए 8 नवंबर से एक फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की जा रही है.

जोधपुर. रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी से दानापुर रेलवे स्टेशनों के मध्य 8 नवंबर से चलाई जाने वाली फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन से यूपी-बिहार की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए घर जाना-आना और आसान होगा. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली-छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से जयपुर-आगरा के रास्ते दानापुर के लिए 8 नवंबर से एक फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की जा रही है. जिससे त्योहारों पर घर जाने-आने वाली यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04811 भगत की कोठी से 8 से 29 नवंबर के मध्य प्रत्येक बुधवार को सायं 5:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपराह्न 4:30 बजे दानापुर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन 04812 दानापुर से 9 से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार सायं 6:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:15 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक ट्रेन डीजल/इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालित होगी तथा भगत की कोठी-दानापुर भगत की कोठी के मध्य 1356 किलोमीटर का सफर करीब 22 घंटे में पूरा करेगी.

पढ़ें: Indias 1st Rapid Rail Service : जानें कैसी है भारत की पहली रैपिड रेल, बनेंगे आठ ऐसे कॉरिडोर, हर कॉरिडोर पर खर्च होंगे करीब 30 हजार करोड़!

24 स्टेशनों पर होगा ठहराव: ट्रेन भगत की कोठी से प्रस्थान करने के बाद जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा रेलवे स्टेशनों पर आवागमन में ठहराव करेगी. भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्लीपर, 8 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.