ETV Bharat / state

झालावाड़ में 48 घंटों जारी बारिश, कालीसिंध बह रही खतरे के निशान के ऊपर

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 1:07 PM IST

झालावाड़ जिले में बने बाढ़ के हालात

झालावाड़ जिले में पिछले 48 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते बकानी क्षेत्र में बनी पुलिया टूट गई है. वहीं सलावद ग्राम पंचायत में कालीसिंध नदी का पानी घुस गया है. कालीसिंध नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.

झालावाड़. पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलतें जिले की सभी नदियां उफान पर है. ऐसे में जिले भर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जिले के बकानी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते अटल सेवा केंद्र के पास बज पुलिया बह गई, जिसके कारण बकानी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

झालावाड़ जिले में बने बाढ़ के हालात

पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई. इस पर पुलिस ने मौके पर लोगों को पुलिया पार करने से रोका. पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. वहीं जिले की सलावद ग्राम पंचायत में काली सिंध नदी का पानी घुस गया है. जिसके कारण खेत के खेत जलमग्न हो गये हैं. हालात यह है कि गांव टापू में बदलने का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है. काली सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.वहीं अभी तक प्रशासन की ओर से यहां का जायजा तक नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें- राजसमंद में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश, अलर्ट जारी

कहां कितनी हुई बारिश
जिले में सबसे ज्यादा बारिश डग क्षेत्र में देखने को मिली है जहां पर पिछले 24 घंटों में 210 एमएम बारिश हो चुकी है. झालावाड़ शहर में 74 एमएम तो वहीं झालरापाटन में 113 एमएम बारिश हुई है. वहीं जिले के असनावर में 138 एमएम, बकानी में 105 एमएम, पिड़ावा में 112 एमएम, गंगधार में 160 एमएम, खानपुर में 172 एमएम बारिश हुई है.

Intro:झालावाड़ जिले में पिछले 48 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते बकानी क्षेत्र में बनी पुलिया टूट गई है. वहीं सलावद ग्राम पंचायत में कालीसिंध नदी का पानी घुस गया है. Body:झालावाड़ जिले में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलतें जिले की सभी नदियां उफान पर है. ऐसे में जिले भर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जिले के बकानी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते अटल सेवा केंद्र के पास बज पुलिया बह गई जिसके कारण बकानी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर लोगों को पुलिया करने से रोका। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। वहीं जिले की सलावद ग्राम पंचायत में कालीसिंध नदी का पानी घुस गया है जिसके कारण खेत के खेत जलमग्न हो गये है । हालात यह है गांव के टापू बनने का खतरा लोगो को मंडरा रहा है । कालीसिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही । वहीं अभी तक प्रशाषन की ओर से यहां का जायजा तक नही लिया है ।Conclusion:जिले में सबसे ज्यादा बारिश डग क्षेत्र में देखने को मिली है जहां पर पिछले 24 घंटों में 210 एमएम बारिश हो चुकी है. झालावाड़ शहर में 74 एमएम तो वहीं झालरापाटन में 113 एमएम बारिश हुई है. वहीं जिले के असनावर में 138 एमएम, बकानी में 105 एमएम, पिड़ावा में 112 एमएम, गंगधार में 160 एमएम, खानपुर में 172 एमएम बारिश हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.