ETV Bharat / state

प्रशासन शहरों के संग शिविरों में लापरवाही करने पर झालरापाटन EO का तबादला...कमिश्नर व एईएन को नोटिस

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:42 PM IST

अधिकारियों पर गिरी गाज
अधिकारियों पर गिरी गाज

प्रशासन शहरों के संग शिविरों में लापरवाही को लेकर स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने अधिकारियों को लताड़ लगाई और कार्रवाई भी की. उन्होंने झालरापाटन EO का अकलेरा नगर पालिका में ट्रांसफर कर दिया और दो अधिकारियों को नोटिस दिया.

झालावाड़. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय अध्यक्षों व अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रशासन शहरों के संग शिविर में अधिकारियों की ओर से बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की.

इस दौरान दीपक नंदी ने अधिकारियों पर कार्रवाई भी की. उन्होंने झालरापाटन ईओ (Executive Officer) का अकलेरा नगरपालिका में तबादला किया औऱ नगर परिषद आयुक्त दयावंती सैनी व एक सहायक अभियंता को 17 सीसी का नोटिस दिया. झालावाड़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों का बीते 3 वर्षों की तरह ढीला रवैया अब नहीं चलेगा. अधिकारियों को जनता की समस्याओं की सुनवाई करने ही पड़ेगी.

पढ़ें: एग्जाम सेंटर में RAS के परीक्षार्थियों को बांटी धर्म विशेष की किताबें, हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

नंदी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसीलिए झालरापाटन ईओ की कार्यशैली को देखते हुए उनका अकलेरा नगर पालिका में तबादला किया गया है और नगर परिषद की आयुक्त और एक सहायक अभियंता को 17 सीसी का नोटिस दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.