ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल क्षेत्र में नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का दौर, बागोड़ा रोड़ पर सड़क हादसे में 2 की मौत

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:22 PM IST

jalore news, rajasthan news, भीनमाल न्यूज, राजस्थान न्यूज
बागोड़ा रोड़ पर सड़क हादसे में 2 की मौत

जालोर के भीनमाल क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है. हादसों में मौत होने का दौर थमने नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पूर्व एक हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, सोमवार को ट्रेलर की चपेट में आने से दो और लोगों की मौत हो गई.

भीनमाल (जालोर). जिले में भीनमाल क्षेत्र के बागोड़ा रोड़ पर कावतरा सर्किल के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई. जिसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि दादाल निवासी ओबाराम पुत्र रगाराम मेघवाल और कालेटी निवासी माधाराम पुत्र जीवाराम मेघवाल की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद शवों को भीनमाल मोर्चरी लाया गया. जहां मोर्चरी भवन पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, जलदाय एवं जल संसाधन विभाग में अभियंताओं के पद क्रमोन्नयन को मंजूरी

तेज रफ्तार ले रही है जान...

क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. दो दिन पूर्व 72 जिनालय के सामने हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैलर की चपेट में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है.

भीनमाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

भीनमाल-जालोर मार्ग पर स्थित 72 जिनालय के सामने शनिवार को मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार ये लोग सुंधा माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. वहीं लोगों का कहना है कि एक तरफ बाइक सवार एक बाइक पर 4 सवार होकर लापरवाही को न्योता दे रहे थे. वहीं दूसरी तरफ 72 जिनालय के सामने बना बेढंग स्पीडब्रेकर लंबे समय से हादसे का कारण बन रहा है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.