ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने जैसलमेर में किसानों से किया संवाद...कहा- प्रायोजित है फाइव स्टार किसान आंदोलन

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:29 PM IST

Gajendra Singh Shekhawat statement, Gajendra Singh Shekhawat visit to Jaisalmer
केंद्रीय मंत्री ने जैसलमेर में किसान चौपाल के जरिए किया किसानों से संवाद

किसान आंदोलन के काउंटर पर बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर देश भर में किसान चौपालों का आयोजन किया था. इसी कड़ी में जैसलमेर में आयोजित हुए किसान चौपाल में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

जैसलमेर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जैसलमेर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर आयोजित किसान चौपाल में आए जिले के किसानों से सीधा संवाद किया. किसान चौपाल में आए किसानों ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उन्हें संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री ने जैसलमेर में किसान चौपाल के जरिए किया किसानों से संवाद

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही हाल ही में देश में लागू हुए कृषि कानूनों से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में भी संवाद किया. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि वर्तमान में लागू किए गए कृषि कानून स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तैयार कर लागू किए गए हैं, जिसमें किसानों का हित है, लेकिन कांग्रेस सहित कुछ देश विरोधी ताकतें कुछ किसानों को भ्रमित कर इसका विरोध कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की प्रगति और प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के बीच जनता द्वारा जिन लोगों को नकारा गया है, वे ही किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए यह आंदोलन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश भर के किसान इस कानून और प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं और राजस्थान के किसानों ने हाल ही में पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस को नकार कर यह साबित कर दिया कि वे इस कृषि कानूनों के पक्ष में हैं.

पढ़ें- मीडिया संवाद में छाया रहा पायलट की बगावत का मुद्दा...मुख्यमंत्री ने फिर कहा- फोरगिव एंड फॉरगेट

मंत्री ने इस दौरान कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा आंदोलन फाइव स्टार आंदोलन है, जिसमें सभी सुविधाएं मुहैया हो रही हैं और प्रत्येक टेंट के बाहर वाई-फाई, गीजर, वाशिंग मशीन, टीवी और मनोरंजन के अन्य साधनों सहित कई व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. साथ ही देश विरोधी ताकतें उन्हें फंडिंग कर रही हैं और उनका सहयोग कर रही हैं.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि शाहीन बाग के आंदोलन से लेकर धारा 370 के विरोध में हुए प्रदर्शन और अब किसान आंदोलन में वही चेहरा का देखा जाना साफ करता है कि यह आंदोलन प्रायोजित है और देश विरोधी ताकतें इसमें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.