ETV Bharat / state

जैसलमेर: सेना वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत मामले के सभी आरोपी दो दिन की पीसी रिमांड पर

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 9:10 PM IST

Case of death of father-son due to collision of army vehicle in Jaisalmer
जैसलमेर में सेना वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत का मामला

जैसलमेर के पोकरण में 10 अक्टूबर को सेना के वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत के मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है.

जैसलमेर. सेना के वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत के मामले में जांच अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है. मामले में 6 सेना के जवानों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन के पीसी रिमांड पर भेजा है. सेना के वाहन को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है. मामले में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

10 अक्टूबर को सेना वाहन की टक्कर से पिता- पुत्र की दर्दनाक मौत हुई थी. पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास सेना के वाहन से हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में 56 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए.

जैसलमेर में सेना वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत का मामला

पढ़ें. जोधपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग....एक की मौत...तीन अन्य हिरासत में

इस संबंध में पोकरण थानाधिकारी और प्रकरण के जांच अधिकारी महेन्द्र सिंह खींची मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह का निर्देशन, पुलिस, सेना और मिलीट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों के सहयोग से मामले का 56 घंटों में पर्दाफाश किया गया है. 10 अक्टूबर को सुबह नौ बजे सूचना मिली कि गोमट गांव के तालाब के पास सेना के एक वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है, और बाइक सवार पिता-पुत्र को सेना के जवान गाड़ी में डालकर लेकर चले गए.

सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करवाते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया. साइबल सैल की सहायता से मृतक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जांच करते हुए पुलिस टीम चाचा गांव पहुंची. यहां चाचा से ओढ़ाणिया जाने वाले मार्ग पर झाडिय़ों में कस्बे के वार्ड संख्या एक निवासी रहमतुल्ला पुत्र नसीरखां और उसके पुत्र फिरोज के शव बरामद किए गए.

पढ़ें. रीट पेपर लीक प्रकरण : सवाई माधोपुर से 20वां आरोपी अमित कुमार मीणा गिरफ्तार, 12.22 लाख रुपए की नकदी बरामद

उन्होंने बताया कि शवों को झाडिय़ों में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. थानाधिकारी खींची ने बताया कि घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी, मिलिट्री इंटेलीजेंस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साइबर सैल और एफएसएल टीम की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की गई. करीब 56 घंटे बाद मंगलवार शाम पांच बजे केरालिया गांव के पास से छह आरोपियों को दस्तयाब किया गया.

पूछताछ के बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सेना के 6 जवानों को दुर्घटनाकारित कर अपहरण करने, षड्यंत्र रचने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए.

Last Updated :Oct 13, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.