रीट पेपर लीक प्रकरण : सवाई माधोपुर से 20वां आरोपी अमित कुमार मीणा गिरफ्तार, 12.22 लाख रुपए की नकदी बरामद

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:50 PM IST

20th accused arrested in reet paper leak case

रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी ने बुधवार को प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर से 20वें आरोपी अमित कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 12.22 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है.

जयपुर. रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसओजी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर से 20वें आरोपी अमित कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 12.22 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई.

मामले में एसओजी ने 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए रवि कुमार मीणा उर्फ रवि पागड़ी, रवि कुमार मीणा, शिवदास मीणा उर्फ शिवा, बत्ती लाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा उर्फ पीआर को बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी के समक्ष पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को 17 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए गए हैं. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में अलग-अलग चरणों में पूछताछ करेगी. साथ ही पूरे प्रकरण में किस व्यक्ति की क्या विशेष भूमिका रही है, इस पर भी गहन अनुसंधान नोट तैयार किया जाएगा.

पढ़ें. डोटासरा के विवादित बयान को लेकर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ने कहा-यह महिला विरोधी और दूषित मानसिकता वाला

आरोपियों की निशानदेही पर 12.22 लाख रुपए बरामद

प्रकरण में गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्य पृथ्वीराज मीणा और रवि पागड़ी को आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ की गई. जिसके आधार पर बुधवार को एसओजी ने लाखों रुपए की नकदी बरामद की है. आरोपियों की निशानदेही पर एसओजी ने गैंग के सदस्यों की ओर से रीट पेपर में पास करवाने की एवज में अभ्यर्थियों से ली गई 12 लाख 22 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में एसओजी की विभिन्न टीम अलग-अलग जिलों व राज्यों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

आरोपियों से हो रही पूछताछ में जिन नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी भूमिका के बारे में पड़ताल की जा रही है. साथ ही उन्हें दस्तयाब करने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इस पूरे प्रकरण में एसओजी पेपर लीक करने वाली गैंग के 20 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पूरे प्रकरण में एसओजी का गहन अनुसंधान लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.