ETV Bharat / state

Rajasthan Year Ender 2022: जानिए खेलों के लिहाज से कैसा रहा साल, ग्रामीण ओलंपिक से लेकर जूनियर गहलोत का रहा जलवा

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:29 AM IST

Rajasthan Year Ender 2022
Rajasthan Year Ender 2022

साल 2022 खेलों के लिहाज से भी शानदार रहा. गहलोत सरकार ने पैरालंपिक खिलाड़ियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन (Rajiv Gandhi Olympic Khel 2022) किया गया, जिसमें 30 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. वहीं, इस साल जूनियर गहलोत का भी जलवा रहा. देखिए ये रिपोर्ट...

जयपुर. वर्ष 2022 गुजरने वाला है और यह साल राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार (Rajasthan Year Ender 2022) रहा है. जहां पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया तो वहीं 200 से अधिक खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत सरकार ने नौकरी का तोहफा (Job under out of turn policy) दिया. इसके अलावा ग्रामीण ओलंपिक खेलों ने इतिहास रचा और शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की घोषणा की गई. जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक बार फिर वैभव गहलोत की ताजपोशी की गई.

गहलोत सरकार ने इस वर्ष खिलाड़ियों को दिल खोलकर तोहफे दिए, जिसमें आउट ऑफ टर्न पॉलिसी प्रमुख रही. इस पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को डीवाईएसपी से लेकर अन्य सरकारी विभागों में नौकरियां दी गई. इसके अलावा गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई. वहीं, खेल विभाग की ओर से पहली बार राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि इन खेलों में देशभर के 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें हर वर्ग और हर उम्र के खिलाड़ी शामिल थे.

खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन- जापान में आयोजित हुए टोक्यो पैरालंपिक खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और गोल्ड से लेकर ब्रोंज मेडल तक राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया.

Rajasthan Year Ender 2022
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

पढ़ें- आजादी के 75 साल में विकास पथ पर चल राजस्थान ने इन क्षेत्रों में मनवाया लोहा

पढ़ें- Achievements of Avani Lekhara : फर्स्ट यंगेस्ट पैरा खिलाड़ी...महज 20 साल की उम्र में अवनी लेखरा होंगी पद्मश्री से सम्मानित

पढ़ें- मेडलमैन देवेंद्र झाझड़िया : आसान नहीं था टोक्यो का सफर...जोहड़ पर लकड़ी के भाले से किया करते थे अभ्यास

पढ़ें- जयपुर के लाल ने Tokyo Paralympics में कर दिया कमाल, बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह- खास बात यह रही थी पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को पहली बार इनके प्रदर्शन के अनुसार सरकार ने सम्मानित किया और करोड़ों रुपए के पुरस्कारों से नवाजा.

Rajasthan Year Ender 2022
खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

पढ़ें- गहलोत सरकार की दिव्यांग खिलाड़ियों को सौगात, डेफ ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

229 खिलाड़ियों को नौकरी- आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत प्रदेश के 229 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा (Job under out of turn policy) दिया गया. जिसके तहत खिलाड़ियों को पुलिस में डीवाईएसपी, वन विभाग में एसीएफ से लेकर अन्य विभागों में नौकरियां दी गई.

Rajasthan Year Ender 2022
229 खिलाड़ियों को नौकरी

पढ़ें- गहलोत सरकार की बड़ी सौगात : पदक विजेता खिलाड़ियों के खाते में जारी हुई 11 करोड़ 1 लाख 88 हजार अनुदान राशि

ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन- हाल ही में खेल विभाग की ओर से ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन (Rajiv Gandhi Olympic Khel 2022) किया गया, जिसमें करीब 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसके साथ ही खेल विभाग ने हाल ही में शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की घोषणा भी की है.

Rajasthan Year Ender 2022
ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन

पढ़ें- Rajiv Gandhi Olympic Khel 2022, धोरों की धरती पर ग्रामीण ओलंपिक खेल, CM गहलोत ने किया शुभारंभ

पढ़ें- गांव के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 26 जनवरी से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

जूनियर गहलोत का जलवा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक बार फिर जूनियर गहलोत यानी वैभव गहलोत की ताजपोशी हुई और दूसरी बार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कमान वैभव गहलोत को सौंपी गई.

Rajasthan Year Ender 2022
जूनियर गहलोत का जलवा

पढ़ें- वैभव गहलोत बने आरसीए के नए अध्यक्ष, कहा- सभी जिला क्रिकेट संघ को साथ लेकर चलेंगे

यहां पढ़िए विभिन्न क्षेत्रों की ईयर इंडर स्टोरी-

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: राजस्थान पुलिस ने दबोचे 11 पाकिस्तानी जासूस, ऐसे किया गद्दारों को गिरफ्तार

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: अपराधियों का रहा बोलबाला, राजस्थान को किया दागदार

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत के मास्टरस्ट्रोक ने लिखी नई पटकथा, खड़गे के सिर ऐसे सजा अध्यक्ष पद का ताज

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत ने गद्दार बोलकर तोड़ा तो राहुल ने एसेट बताकर फिर जोड़ा, राजस्थान की 'राजयात्रा' रही जोड़ तोड़ वाली

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: नकल गिरोह के आगे सरकार पस्त, बेरोजगारों ने गुजरात-दिल्ली में भरी हुंकार

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: कांग्रेस में सियासी संग्राम के बीच नौकरशाही में हुए कई बदलाव, 975 ब्यूरोक्रेट्स में फेरबदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.