ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:12 PM IST

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

टिकट दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी...फरार आरोपी पर एक हजार का इनाम...पंजाब के पूर्व मंत्री से जुड़ा है प्रकरण

धौलपुर में 2019 में लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी (40 lakhs fraud in dholpur) में फरार एक आरोपी पर पुलिस ने एक हजार का नाम घोषित किया गया है. प्रकरण पंजाब के एक पूर्व मंत्री से जुड़े होने की बात कही जा रही है.

मिठाई व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, पैसे नहीं देने पर किया हथियार से हमला

अलवर में एक मिठाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने (extortion from sweet merchant) आया है. व्यापारी ने जब बदमाशों का विरोध किया और पैसे देने से मना किया तो 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने उसकी दुकान पर हमला बोल दिया. व्यापारी ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. व्यापारी के साथ हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

शादी की खुशियां बदली गम में, कार पलटने से दो बारातियों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल

बाड़मेर में एक शादी में शरीक होने आए 2 बारातियों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ बाराती विदाई के बाद लौट रहे थे. उसके सामने एक डॉग आ गया. इसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर (Barat car accident in Barmer) गई.

बिना पद के पायलट बने स्टार, हिमाचल में 21 विधानसभाओं में की सभा, 13 पर सफलता

साल 2020 से लगातार बिना किसी पद के सचिन पायलट बतौर स्टार प्रचारक (Pilot became Star campaigner without post) पार्टी के पक्ष में चुनावी राज्यों में प्रचार कर रहे हैं. अब तक वो 11 राज्यों में करीब 100 से ज्यादा सभाएं कर चुके हैं. वहीं, हिमाचल में उन्होंने 21 विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं की, जिनमें से 13 पर पार्टी को सफलता हासिल हुई है. लेकिन अब पायलट समर्थकों को पार्टी आलाकमान से रिवॉर्ड का इंतजार है.

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर क्रांतिकारी कदम उठाए केंद्र: सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को (CM Gehlot targeted BJP) निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन 2022 खत्म हो रहा है और अभी तक हालात नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम मोदी को राज्यों के साथ मिलकर क्रांतिकारी कदम उठाने होंगे.

फौजी के जुनून की आग में तपकर निखर रहे 'हीरे'...गोवा में 32 बच्चों ने 42 गोल्ड मेडल जीते

हार और सफलता के बीच केवल एक प्रयास और जुनून की आवश्यकता होती है. इसे सच कर दिखाया है जयपुर के रिटार्यड फौजी हिम्मत सिंह ने. हिम्मत सिंह की जुनून की आग (Retired Armyman Commando Himmat Singh Rathore) में तपकर तैयार हो रहे खिलाड़ी सोने के तमगे से राजस्थान की झोली भर रहे हैं. गोवा में हुए नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान के 32 खिलाड़ियों ने 42 गोल्ड मेडल जीते.

बांसवाड़ा में हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई...दुल्हन की मां की थी यही इच्छा

बांसवाड़ा के मार्बल कारोबारी की पत्नी की इच्छा थी कि उनकी बेटी की शादी में कुछ ऐसा हो जो आदिवासी अंचल के लिए यादगार रहे. ऐसे में कारोबारी ने पत्नी की इच्छा का मान रखते हुए अपनी बेटी को शादी (bride farewell by helicopter) के बाद हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए विदा किया. बांसवाड़ा शहर में शिव कॉलोनी निवासी राज सिंह चौधरी ने अपनी बेटी की शादी माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार से की.

राजस्थान के नेता संगठन चलाने में माहिर, लेकिन प्रभारी के तौर पर रहे फेल, जानें इसके पीछे की वजह

गुजरात में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए (Congress defeat in Gujarat) गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रहे रघु शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया. लेकिन इन सबके बीच खास बात यह है कि बतौर प्रभारी प्रदेश के नेताओं का प्रदर्शन बेहद (Raghu Sharma resigned from post incharge) खराब रहा है.

Jodhpur Cylinder Blast Case: मातम में बदलीं खुशियां...बारात वाली गाड़ियों में घायलों को अस्पताल लेकर दौड़े लोग

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामले (Jodhpur Cylinder Blast Case) में सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं. आज दुल्हन विदा होकर आने थी लेकर हादसे ने खुशियों को मातम में बदल गया. घायलों के परिजन बताते हैं कि जिन गाड़ियों से बारात जाने वाली थी, उन्हीं गाड़ियों से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

बोले भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, गहलोत सरकार ने किसानों और युवाओं को दिया धोखा, जन आक्रोश यात्रा से पार्षद रहे नदारद

जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में (BJP Jan Aakrosh Yatra) भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए संगठन महामंत्री ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, यात्रा से भाजपा के (councilor remained absent from Jan Aakrosh Yatra) कई पार्षद नदारद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.