ETV Bharat / bharat

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी...89.53 फीसदी परिणाम के साथ अजमेर रीजन 10वें पायदान पर - CBSE 12th Board Result

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 1:37 PM IST

Updated : May 13, 2024, 3:38 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. 12वीं कक्षा के लिए 16 लाख 33 हजार 730 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 16 लाख 21 हजार 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 14 लाख 26 हजार 420 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 87.98 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है.

CBSE 12TH BOARD RESULT
CBSE 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी (File Photo)

अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. बोर्ड का कुल परीक्षा परिणाम 87.98 फीसदी रहा है. गत वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम 0.65 फीसदी बढ़ा है. गत वर्ष 87.98 प्रतिशत परीक्षा परिणाम था. देश भर में सीबीएसई रीजन के परिणाम की बात की जाए तो सबसे बेहतर परिणाम त्रिवेंद्रम का रहा है. यहां 99.91 फीसदी परिणाम रहा है, जबकि सबसे कम प्रयागराज रीजन का परीक्षा परिणाम रहा है. यहां 78.25 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है, जबकि अजमेर रीजनल की बात की जाए तो 89.53 फीसदी परिणाम रहा है जो रीजन वाइज 10वें स्थान पर है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार 12वीं कक्षा के लिए 16 लाख 33 हजार 730 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 16 लाख 21 हजार 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 14 लाख 26 हजार 420 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 87.98 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो लड़कियों का परीक्षा परिणाम 91.2 फीसदी रहा है जो गत वर्ष 90.68 फीसदी था. वहीं लड़कों का परीक्षा परिणाम 85.12 फीसदी रहा है. गत वर्ष 84.67 फीसदी था. जबकि ट्रांसजेंडर का परिणाम 50 फीसदी रहा है जो गत वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत कम रहा है. बता दें कि इस बार देश भर के 17 रीजन में 18 हजार 417 स्कूल है. 1 लाख 16 हजार 145 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 24 हजार 68 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

इतने विद्यार्थियों को लगा कंपार्टमेंट : सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में 1 लाख 22 हजार 170 विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट लगा है. गत वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा कम है. गत वर्ष 1 लाख 25 हजार 705 विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट लगा था.

इसे भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट - CBSE Results

यह है रीजन वाइज परिणाम : सीबीएसई बोर्ड के देश भर में 17 रीजन है. इनमें त्रिवेंद्रम रीजन का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है. यहां 99.91 फ़ीसदी परीक्षा परिणाम रहा है, जबकि प्रयागराज रीजन का परीक्षा परिणाम सभी रीजन में कम रहा है. यहां 78.25 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. रीजन वाइज परिणाम पर गौर करें तो त्रिवेंद्रम रीजन में 99.91 फीसदी, विजयवाड़ा रीजन में 99.04 फीसदी, चेन्नई रीजन में 98.47 फ़ीसदी, बेंगलुरु में 96.95 फीसदी, दिल्ली वेस्ट में 95.64 फीसदी, दिल्ली ईस्ट रीजन में 94.51 फीसदी, चंडीगढ़ रीजन में 91.09 फीसदी, पंचकूला रीजन में 90.26 फीसदी, पुणे रीजन में 89.78 फीसदी, अजमेर रीजन में 89.53 फीसदी, देहरादून में 83.82 फीसदी, पटना में 83.59 फीसदी, भुवनेश्वर रीजन में 83.34 फीसदी और भोपाल रीजन में 82.46 फीसदी, गुवाहाटी 82.05 फीसदी, नोएडा रीजन 80.27 फीसदी और प्रयागराज रीजन का रिजल्ट सबसे 78.25 फीसदी रहा है.

मेरिट सूची नही हुई जारी : सीबीएसई बोर्ड ने इस बार भी परिणाम के साथ कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है. बोर्ड का मानना है कि विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए ऐसा पिछले कुछ सालों से किया जा रहा है. इसके अलावा बोर्ड अपने विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय या तृतीय श्रेणी भी नहीं देता है. हालांकि बोर्ड उन 0.1 फ़ीसदी परीक्षार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं.

16 मई से अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी : बोर्ड के अनुसार परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अपने अंकों के सत्यापन के लिए 16 मई से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यदि इस दौरान किसी विद्यार्थी के अंकों में वृद्धि पाई जाती है तो उसे नई अंक तालिका जारी की जाएगी. साथ ही पुरानी अंक तालिका को संबंधित रीजनल कार्यालय में जमा करवाना होगा.

पूरक परीक्षा 15 जुलाई से होगी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने के साथ ही पूरक परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है. 15 जुलाई से पूरक परीक्षाएं होंगी. आगामी दिनों में बोर्ड इसके लिए शेड्यूल जारी करेगा.

अगले वर्ष 15 फरवरी से होगी बोर्ड परीक्षाएं : सीबीएसई बोर्ड ने इस सत्र 2024-25 की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. 15 फरवरी 2025 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी.

अजमेर रीजन का परिणाम : सीबीएसई बोर्ड के अजमेर रीजन में 1 लाख 20 हजार 228 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 71 हजार 352 लड़के और 48 हजार 876 लड़कियां हैं. परीक्षा में 70 हजार 943 लड़के और 48 हजार 744 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. कुल 1 लाख 19 हजार 687 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. कुल 89.53 फीसदी परीक्षा परिणाम अजमेर रीजन कर रहा है. अजमेर रीजन के परीक्षा परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. अजमेर रीजन के परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल का परीक्षा परिणाम 84.26 फीसदी, सरकारी स्कूल का 84.22 फीसदी, स्वतंत्र स्कूलों का 89.25 फीसदी, जेएनवी का 99.58 फीसदी, केवीएस का 99.17 फीसदी, प्राइवेट स्कूलों का 33.28 फ़ीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. बता दें कि अजमेर रीजन में 1474 स्कूल हैं, जहां 672 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परिणाम पर गौर करें तो अजमेर रीजन में 8 हजार 133 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट लगा है. यानी कुल परीक्षार्थियों में से 6.80 फीसदी विद्यार्थी पूरक परीक्षा देंगे.

Last Updated :May 13, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.