ETV Bharat / education-and-career

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट - CBSE Results

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 11:43 AM IST

CBSE Results 2024: सीबीएसई की 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. इस साल कुल 87.98% छात्र 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. बेटियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 6.40% अधिक है. 91.52% लड़कियां और 85.12% लड़के पास हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

CBSE Results 2024
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (फोटो- ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Results 2024) ने 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल कुल 87.98% छात्र 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल, सीबीआई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.

सीबीएसई के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 0.65% अधिक छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. 91.52% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 85.12% लड़के परीक्षा में सफल हुए हैं. यानी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 6.40% अधिक है. वहीं, एक लाख छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं. 24,000 से अधिक छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. 1.16 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.

तिरुवनंतपुरम रीजन ने लगातार दूसरे साल किया टॉप
सीबीएसई के तिरुवनंतपुरम रीजन का परिणाम सबसे अच्छा रहा है. केरल और लक्षद्वीप सहित इस रीजन का लगातार दूसरे वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक है. रीजन के 99.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, विजयवाड़ा के 99.04% और चेन्नई के 98.47% छात्रों ने पास किया. पूर्वी दिल्ली में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.51% है, जबकि पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में यह 95.64% है.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक का बयान
12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि 15 फरवरी 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. आज हमने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार परिणाम पिछले साल की तुलना में 0.65% बेहतर हैं. लगभग 19,000 संबद्ध स्कूलों के करीब 17 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. भारत के अलावा 26 अन्य देशों में भी हमने परीक्षा आयोजित की थी. उन्होंने कहा कि रिजल्ट में 0.65% सुधार एक सकारात्मक संकेत है कि हमारे स्कूलों, छात्रों और शिक्षकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.gov.in

डिजीलॉकर से कैसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें.
  • अपने मोबाइल नंबर के जरिये साइन-इन करें या पंजीकरण करें.
  • सीबीएसई कक्षा कक्षा 12 परिणाम 2024 का चयन करें.
  • आवश्यक जानकारी भरें.
  • अपना परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.